समाचार सच, हल्द्वानी। रमज़ान के पवित्र महीने के तीस रोज़े मुकम्मल होने के बाद ईद-उल-फितर का चांद नजर आते ही शहर में खुशी की लहर दौड़ गई। रविवार शाम नमाज-ए-मगरिब के बाद लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देना शुरू कर दिया।
सोमवार को धूमधाम से मनाई जाएगी ईद
ईद-उल-फितर का त्योहार सोमवार, 31 मार्च को पूरे हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए शहर की ईदगाह और मस्जिदों में विशेष नमाज की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज के समय सारणी भी जारी कर दी गई है, ताकि लोग अपनी सहूलियत के अनुसार नमाज अदा कर सकें।
गले मिलकर दी जाएगी मुबारकबाद, परंपराओं की झलक
ईद की नमाज के बाद लोग एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई देंगे और पारंपरिक शीरखुर्मा और अन्य व्यंजनों का आनंद लेंगे। सोशल मीडिया और फोन के जरिए भी मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो गया है, जिससे त्योहार की रौनक और बढ़ गई है।
रमज़ान के 30 दिन, ईमान और इबादत का सफर पूरा
रमज़ान का पवित्र महीना तीन हिस्सों में बंटा होता है, जिसमें रहमत, मग़फिरत और निजात के अशरे शामिल होते हैं। रोज़ेदारों ने पूरे महीने इबादत और संयम के साथ अल्लाह की रहमत हासिल की और अब ईद के त्योहार के जरिए इस मुबारक महीने की खुशी को साझा करेंगे।
शहर में ईद को लेकर खास उत्साह है, बाजारों में रौनक बनी हुई है और हर कोई इस पवित्र दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440