सेवालय में बढ़ा सेवा का दायराः अब दिव्यांग बेटियों की भी संवारेंगे जिंदगी, पहले चरण में 3 बेटियों ने लिया प्रवेश

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही सेवालय संस्था ने अब एक और सराहनीय कदम बढ़ाया है। दिव्यांग लड़कों की सेवा में एक वर्ष से समर्पित यह संस्था अब दिव्यांग लड़कियों की देखभाल और पुनर्वास का प्रकल्प भी शुरू कर चुकी है। सोमवार को आयोजित एक गरिमामयी कार्यक्रम में इसकी शुरुआत की गई।

इस शुभ अवसर पर 2 व्हीलचेयर उपयोगी और 1 मूकबधिर बालिका को सेवालय में प्रवेश दिया गया। इस पहल ने कार्यक्रम को भावनात्मक और प्रेरणादायक बना दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आदरणीय शांति जीना थीं, जबकि विशिष्ठ अतिथियों में श्रीमती विद्या महतोलिया, श्रीमती लता बोरा और श्रीमती मीना रावत मौजूद रहीं। सभी अतिथियों ने सेवालय की इस नई शुरुआत की जमकर सराहना की और संस्था को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें -   नहीं बजेगी नैनीताल जिले में 6 अगस्त को स्कूल की घंटी! भारी बारिश के अलर्ट

मुख्य अतिथि शांति जीना ने सेवालय के अब तक के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए इसे समाज के लिए एक मिसाल बताया। उन्होंने सेवालय संचालक रोहित जोशी के सेवा समर्पण को भी दिल से सराहा।

यह भी पढ़ें -   उत्तरकाशी में तबाही का तांडव! खीरगंगा में बादल फटने जैसे हालात, दर्जनों लोग दबे, रेस्क्यू जारी

इस मौके पर रोहित जोशी ने जानकारी दी कि, “शुरुआती चरण में 3 से 5 दिव्यांग बेटियों की सेवा का कार्य किया जाएगा, ताकि व्यवस्था को बेहतर ढंग से संचालित किया जा सके।” यह कार्य संस्थान द्वारा बालिकाओं की विशेष आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए योजनाबद्ध रूप से किया जाएगा।

कार्यक्रम में भावना जोशी, निर्मला जोशी, यामिनी बिष्ट, गीता कार्की, प्रियांशी भट्ट, आशा शुक्ला, जानकी पोखरिया, इंद्रा नगरकोटी, योगिता बनौला समेत कई समाजसेवी और शुभचिंतक उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440