समाचार सच, रुद्रपुर डेस्क। उधम सिंह नगर जनपद की बाजपुर कोतवाली पुलिस ने कार चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए राजस्थान के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से बाजपुर क्षेत्र से चोरी हुई क्रेटा कार तथा घटना में प्रयुक्त एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई है।
पुलिस के मुताबिक 10 सितंबर को बाजपुर निवासी संदीप कुमार ने अपनी क्रेटा कार चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और अलग-अलग राज्यों में टीमें भेजकर सुराग जुटाए।
18 सितंबर को मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने गढ़मुक्तेश्वर फ्लाईओवर के नीचे से चोरी की गई क्रेटा बरामद की और मौके से आरोपी हनुमान सिंह गुज्जर उर्फ हन्नी व सतीश गुज्जर, दोनों निवासी जिला दौसा (राजस्थान) को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों ने पूछताछ में कबूला कि वह नैनीताल घूमने आए थे और लौटते समय बाजपुर से क्रेटा कार चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440