समाचार सच, हल्द्वानी। यातायात पुलिस क्षेत्राधिकारी विभा दीक्षित ने कहा कि किसी भी पुलिस बल की पहचान यातायात पुलिस से ही होती है। इसलिए यातायात बल, पुलिस का एक विशेष अंग है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है कि वह यातायात को सुगम बनाए रखें। ताकि वाहन चालकों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
यातायात पुलिस क्षेत्राधिकारी विभा दीक्षित ने बुधवार को काठगोदाम स्थित कार्यालय में यातायात व सीपीयू कर्मियों की बैठक लेते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कर्मचारियों को मुस्तैदी से डयूटी करने, चौक पर अलर्ट रहने एवं मार्ग पर जाम न लगने देने की समझाईश दी।
उन्होंने बताया कि मार्ग के जाम होने से कोई भी व्यक्ति तुरंत परेशान हो जाता है, इसलिए आवश्यक है कि यातायात व्यवस्था दौरान सबसे अधिक प्रयास मार्ग व्यवस्था बनाए रखने की ओर किया जाय। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात के अधिकारियों व कर्मचारियों से यातायात व्यवस्था के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गई तथा निर्देशित किया की निडर होकर डयूटी करें एवं यातायात सुगम बनाने की दिशा में जो भी प्रयास आवश्यक हो, वह करें। इससे लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।
उन्होंने कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वे ड्यूटी समाप्त होने के बाद ही अपने ड्यूटी प्वाइंट को छोड़ना सुनिश्चित करें। सीओ ने कहा कि यातायात व्यवस्था को बनाए रखने हेतु ड्यूटी के दौरान किन संसाधनों की कमी है, उनका विवरण लिया गया है। जल्द ही उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने यातायात कर्मियों को निर्देश दिए कि नशे की हालत में वाहन चलाने, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों के विरुद्ध करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि प्रातः काल 9 से 12 व सायं 5 से 7 बजे तक यातायात का अधिक दबाव रहता है। लिहाजा यातायात को सुव्यवस्थित बनाने के लिए कर्मचारी ड्यूटी प्वाइंट पर उपस्थित रहकर सतर्कता व मुस्तैदी के साथ काम करें। उन्होंने यह भी कहा कि नो पार्किंग जोन में वाहनों में कतई पार्क न होने दिया जाए।
यातायात व्यवस्था के दौरान यातायात स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करने वालों के विरुद्ध सख्ती से निपटे जाने के संकेत भी यातायात पुलिस क्षेत्राधिकारी विभा दीक्षित द्वारा दिये गए। इस दौरान उन्होंने पुलिस व सीपीयू पुलिस कर्मियों की ड्यूटी के अलावा निजी समस्याएं भी सुनी गई और इनके जल्द समाधान का भरोसा दिलाया। बैठक में समस्त यातायात पुलिस सीपीयू के अधिकारी कर्मचारी गण सम्मिलित हुए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440