समाचार सच, हल्द्वानी डेस्क। हल्द्वानी क्षेत्र के एक राजकीय प्राथमिक विद्यालय से मिड-डे मील के बर्तन चोरी करने वाले शातिर अभियुक्त को हल्द्वानी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 5 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के पास से चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 20 जनवरी को श्रीमती हेमा पंत, प्रभारी प्रधानाध्यापिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय कालाढूंगी रोड, हल्द्वानी द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर दी गई थी। तहरीर में बताया गया कि 15 जनवरी की रात अज्ञात चोर ने विद्यालय परिसर में स्थित भोजनालय का ताला तोड़कर दो भगौने एवं एक कुकर चोरी कर लिया। तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर पंजीकृत कर जांच उपनिरीक्षक आरती को सौंपी गई।
गौरतलब है कि बीते कुछ समय से जनपद में मिड-डे मील बर्तनों की चोरी की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने घटना के शीघ्र अनावरण के निर्देश दिए।
एसएसपी के निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री मनोज कुमार कत्याल एवं अपर पुलिस अधीक्षक/सीओ लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी श्री विजय मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी सर्विलांस एवं मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर कार्रवाई करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रिजवान पुत्र इस्तियाक उर्फ इस्तिहार, निवासी जवाहर नगर, थाना बनभूलपुरा के रूप में हुई है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है, जिसमें पूर्व में चोरी, आबकारी अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट से संबंधित मामलों में जेल जाना सामने आया है।
गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक आरती, कांस्टेबल दिनेश नगरकोटी, अनिल गिरी एवं इशरार नवी मुख्य रूप से शामिल रहे।
एसएसपी नैनीताल का विशेष संदेश जनपद में संचालित सभी मिड-डे मील विद्यालयों के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्यों से अपील की गई है कि विद्यालय परिसरों में विशेष सतर्कता बरतें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल 112 अथवा नजदीकी पुलिस को दें, जिससे इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



