उत्‍तराखंड में इन दो दिन में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार रविवार और सोमवार को प्रदेश में कहीं कहीं एक से दो दोर तेज बारिश की हो सकते हैं। जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। ज्ञात हो कि उत्तराखंड में बारिश ने पिछले दिनों में पर्वतीय क्षेत्रों में तबाही मचाई है। शनिवार को देहरादून सहित पर्वतीय जिलों में भी तेज धूप खिली रही हालांकि बीच- बीच में हल्के बादल भी घिरते रहे।

यह भी पढ़ें -   पंचमुखी हनुमान की प्रतिमा लगाने से मिलेंगे शुभ फल, बनेंगे बिगड़े हुए काम

उत्तराखंड में अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह में भी मानसून का असर दिखाई दे रहा है। आज भी प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में कुछ क्षेत्र तेज बारिश से प्रभावित हो सकते हैं। हालांकि राज्य में अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के ही रहने की उम्मीद है। राज्य के जिन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। उनमें राजधानी देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, बागेश्वर और उधम सिंह नगर जिला शामिल है।

यह भी पढ़ें -   कार्तिक मास 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक चलेगा, दीपदान से मिलता है कभी न खत्म होने वाला पुण्य

ज्ञात हो कि प्रदेश में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है। उत्तराखंड में आज अधिकतर जिलों में मौसम लोगों को कुछ राहत देगा। अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की ही उम्मीद लगाई गई है। जबकि पर्वतीय जनपदों में कुछ जगहों पर तेज बारिश होने की संभावना है। इसमें गढ़वाल से लेकर कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जनपद शामिल हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440