There is no justification for making a flyover in the middle of the city, protest will be done: Naveen Verma


समाचार सच, हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड ने हल्द्वानी महानगर में प्रस्तावित फ्लाइ ओवर ब्रिज का पुरजोर तरीके से विरोध करने का मन बनाया है। संगठन के निवर्तमान अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि हल्द्वानी जैसे घनी आबादी वाले शहर में फ्लाईओवर बनाने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार को सबसे पहले हल्द्वानी में साथ 8 साल से प्रस्तावित आईएसबीटी का निर्माण करना चाहिए साथ ही शहर में कुछ बड़ी पार्किंग के बारे में विचार करना चाहिए।
फ्लाईओवर निर्माण से हल्द्वानी का संपूर्ण बाजार प्रभावित हो जाएगा इसलिए हमारी जिला एवं नगर इकाइयों के द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं जिला महामंत्री हर्षवर्धन पांडे ने भी फ्लाईओवर बनाए जाने का विरोध किया है वही जिला युवा कार्यकारिणी के अध्यक्ष सौरभ भट्ट द्वारा भी प्रस्तावित फ्लाईओवर को तुरंत निरस्त करते हुए आईएसबीटी बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इतने लम्बे समय से अंतरराज्यीय बस टर्मिनल क्यों लटकाया जा रहा है? हल्द्वानी महानगर इकाई के अध्यक्ष योगेश शर्मा एवं महामंत्री मनोज जायसवाल ने कहा कि फ्लाईओवर हल्द्वानी जैसे अवस्थित तरीके से विकसित शहर के लिए घातक सिद्ध होगा इससे पूरा बाजार खत्म हो जाएगा। इसलिए हम फ्लाईओवर का हर संभव विरोध करेंगे। नगर युवा इकाई के अध्यक्ष पवन वर्मा ने कहा गया कि प्रस्तावित फ्लाईओवर को तुरंत निरस्त कर वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार करना चाहिए । बस अड्डे को तुरंत शहर की सीमा के बाहर बनाया जाना चाहिए जिससे कि बडी बसों का शहर में प्रवेश बंद हो सकें। हल्द्वानी महानगर इकाई इस संदर्भ में शीध्र जिलाधिकारी एवं जन प्रतिनिधियों से मिलेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440