उत्तराखण्ड में आज इन छः जिलों में गरज-चमक के साथ हो सकती है भारी बारिश, पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करने से बचे

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून WEATHER ALERT IN UTTARAKHAND: उत्तराखंड में 6 जिलों में आज गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों से संवेदनशील क्षेत्रों में न जाने की अपील की है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार को देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में गरज- चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश होने संभावना है। आने वाले दिनों में भी मौसम का मिजाज ऐसा ही बने रहने की का पूर्वानुमान है। पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करने वाले लोगों से भी बेहद जरूरी होने पर यात्रा करने की हिदायत दी गई है।

यह भी पढ़ें -   कांग्रेस की 21 अक्टूबर को जन आक्रोश रैली, कुमाऊं कमिश्नरी का घेराव, कई बड़े नेता होंगे शामिल

मौसम विज्ञान केंद्र ने संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई है, जिससे रास्ते बाधित हो सकते हैं। निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। बीते मंगलवार को देर हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों को दहशत से भर दिया। देर शाम शुरू हुई बारिश रात लगभग सवा दो बजे तक लोगों को डराती रही। बिजली के कड़कने की आवाज से ही लोग दहशत में आ गए।

यह भी पढ़ें -   कार्तिक मास 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक चलेगा, दीपदान से मिलता है कभी न खत्म होने वाला पुण्य

इधर भारी बारिश के चलते बदरीनाथ हाइवे बार-बार बाधित हो रहा है। मंगलवार को पागलनाला में मलबा आने के कारण हाइवे लगभग 4 घंटे तक बाधित रहा। रास्ता बाधित होने के कारण दोनों ओर वाहन खड़े रहे। लगभग 500 यात्रियों ने अपने वाहनों में बैठकर ही हाइवे खुलने का इंतजार किया।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440