स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहीं थीं हल्द्वानी की ये मिठाईयों की दुकानें, नगर निगम ने ठोका चालान, फूड लाइसेंस किए निलंबित

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। लक्ष्मी टॉकीज के पास स्थित जायसवाल स्वीट्स और दो अन्य दुकानों में गंदगी की शिकायत मिलने पर नगर निगम की टीम ने औचक निरीक्षण किया। जांच में सामने आया कि दुकानदार सड़क पर ही मिठाई और समोसे जैसे खाद्य पदार्थ तैयार कर रहे थे। इस दौरान मिठाई और खाने की चीजों पर कॉकरोच और चूहों की मौजूदगी भी पाई गई।

दुकानों के अंदर और बाहर गंदगी फैली हुई थी, कचरे के ढेर लगे थे और साफ-सफाई का पूरी तरह अभाव था। इन हालातों को देखते हुए नगर निगम ने तीनों दुकानों पर मिलाकर ₹15,000 का चालान काटा। इसके अलावा, सड़क पर रखे सामान को हटवाया गया और नालियों की सफाई भी कराई गई।

खाद्य सुरक्षा विभाग ने भी मौके पर पहुंचकर तीनों दुकानों के फूड लाइसेंस को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया। नगर निगम ने दुकानदारों को साफ-सफाई बनाए रखने की सख्त चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

समाचार सच न्यूज पोर्टल की लोगों से अपीलः
ऐसी जगहों पर खाने से पहले सावधानी बरतें। गंदे माहौल में तैयार हुआ खाना आपकी सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। हमेशा साफ-सुथरी और लाइसेंस प्राप्त दुकानों से ही खाद्य सामग्री खरीदें।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440