सर्दियों में इन बीमारियों को न करें नजरअंदाज

खबर शेयर करें

समाचार सच. स्वास्थ्य डेस्क। सर्दियों का मौसम आते ही हर कोई ठंड से बचने के लिये अपने गर्म कपड़े निकलाने लगता है। वैसे तो सर्दियों का मौसम बहुत ही खुशनुमा होता है। कोहरे की सफेद चादर ओढ़े हुए सुबह होना, बागों में अलग- अलग रंक के फूल खिलना लेकिन फिर भी हमें एक डर अंदर से सता रहा होता है कि कहीं हम बीमार न हो जाएं। क्योंकि सर्दियों के मौसम में खांसी, जुकाम की समस्या तो आम बात है लेकिन कुछ ऐसी बीमारियां है जो सर्दी के मौसम से ही हमें अपनी जकड़ में ले लेती हैं।
हाइपोथर्मिया
हमारे शरीर का नार्मल तापमान 37 डिग्री होता है लेकिन अगर सर्दियों में शरीर का ताप 34.35 डिग्री से नीचे चला जाए तो उसे हाइपोथर्मिया कहते हैं। यह ठंडे मौसम या ठंडे पानी में जाने से होता है व शरीर में पानी की कमी होने के कारण भी होता है, इसमें हाथ – पैर ठंडे हो जाते हैं, सांस लेने में तकलीफ होती है। हार्ट बीट सामान्य से बढ़ जाती है व बीपी कम हो जाता है। अगर शरीर का तापमान कम हो जाए तो मृत्यु भी हो सकती है। हाइपोथर्मिया से बचने के लिये शरीर को गर्म कपड़ों से ढक के रखें मोजे, दस्ताने पहनना न भूलें।
बेल्स पाल्सी
इसे फेशियल पेरालिसिस कहते है। इससे एक तरफ का चेहरा मुरझाया और टेढ़ा लगता है। इसकी वजह से पीड़ित एक ही तरफ से हंस पाता है व ग्रस्त चेहरे की तरफ की आंख भी बंद नहीं हो पाती। यह सर्दियों में बड़ा सामान्य है। कान के पास से सेवेंथ क्रेनियल नस गुजरती है जो तेज ठंड होने पर सिकुड़ जाती है। मफलर का प्रयोग करें, गाड़ी के शीशे बंद रखें, यह अस्थायी समस्या है जिसे ठीक होने में छः महीने तक का समय लगता है।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440