फ्रिज को जल्दी साफ व चमकाने में मदद करेगें ये टिप्स

खबर शेयर करें

समाचार सच, जानकारी। घर को खूबसूरत बनाने के लिए हर छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है, कई बार घर में मौजूद कुछ चीजें सालों से साफ नहीं होती है, जो आपके घर के पूरे लुक को खराब करती है। ऐसे में अगर आपके घर के किचन में रखा फ्रिज भी खराब दिखने लगा है, तो इन सभी टिप्स को फॉलो कर इसे झटके में चकाचक कर सकते हैं। यह टिप्स फ्रिज को जल्दी साफ करने में मदद करेगी।

झटके में चकाचक करें फ्रिज
फ्रिज पर लगी गंदगी खाने को खराब करती है और इससे स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं भी होने लगती है। ऐसे में आप गंदगी वाले फ्रिज को आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको फ्रिज के प्लगको बंद करना होगा और तार निकलना होगा। इसके बाद आप पूरे फ्रिज को खाली कर दें।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड फिर हिला! शाम होते ही डोली धरती-चमोली में 3.4 तीव्रता का भूकंप, लोग घबराकर निकले घरों से बाहर

दराज और शेल्फ को करें साफ
फ्रीज खाली होने के बाद शेल्फ और दराज को बाहर निकले। दराज और शेल्फ को साफ करने के लिए आप एक कटोरी में गर्म पानी ले उसमें थोड़ा बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट बना ले। इस पेस्ट को स्पंज की मदद से फ्रिज के अंदर के सभी हिस्से और दराज, शेल्फ को अच्छी तरह साफ करें।

बेकिंग सोडा और सिरका का पेस्ट
अगर कोई जिद्दी दाग है, जो निकल नहीं पा रहा है, तो आप उस दाग पर थोड़ा सिरका लगा दें और स्पंज की मदद से साफ करें। सिरका कीटाणुओं को मारने में भी मदद करता है। बेकिंग सोडा का पेस्ट और सिरका का पेस्ट बनाकर आप फ्रिज के दरवाजे और बाकी हिस्सों को साफ कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड पुलिस में बंपर तबादलेः 16 आईपीएस व आठ पीपीएस अफसर स्थानांतरित, मीणा की नैनीताल से छुट्टी, नए कप्तान होंगे मंजूनाथ टीसी

फ्रिज से बदबू को करें कम
आप टूथब्रश की भी मदद ले सकते हैं। अगर आपके फ्रिज से बदबू आ रही है, तो आप बदबू को कम करने के लिए एक कटोरे में बेकिंग सोडा रखकर इसे फ्रीज में कुछ घंटे के लिए रख सकते हैं, ऐसा करने से बदबू कम होगी।

इन चीजों का रखें ध्यान

ध्यान रहे आपको हर महीने में एक बार गहराई से पूरे फ्रिज को साफ करना चाहिए। ताकि ज्यादा गंदगी ना जमे। इसके अलावा खराब खाने को फ्रिज में ज्यादा दिनों तक न रखें। इससे बदबू फैल सकती है, खाने को हमेशा फ्रिज में ढक कर रखें। इन सभी टिप्स की मदद से आप अपने फ्रिज की गंदगी को साफ कर सकते हैं और घर, किचन के लुक को खूबसूरत बना सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440