बुलंद हो रहे चोरों के हौसले, हल्द्वानी बाजार की पांच दुकानों को बनाया निशाना, ले गये नगदी व सामान

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, बेखौफ चोर एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस बेखबर है। पुलिस चोरी घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। इस माह में कई जगहों पर घर, दुकानों व कई वाहनों की चोरी हो चुकी है पर खुलासा एक का भी नहीं हुआ है। लोगों का भरोसा पुलिस से उठता जा रहा है। पुलिस तहरीर तो ले लेती है, लेकिन कार्रवाई नहीं करती। इसलिए चोरों के हौसले भी बुलंद हैं। इस क्रम में बीती रात चोरों ने हल्द्वानी के मुख्य बाजार में एक के बाद एक पांच दुकानों में धावा बोलकर वहां से नगदी समेत अन्य सामान उड़ा लिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगल पड़ाव स्थित सब्जी मंडी में बीती रात चोरों ने एक के बाद एक पांच किराने की दुकानों को अपना निशाना बनाया है। चोरों ने इन दुकानोें से नगदी व सामान उड़ा लिया हैं। शुक्रवार की सुबह जब दुकानदार दुकान पहुंचे तो वह सहम गये। दुकानदारों ने देखा की उनकी दुकान के ताले टूटे हुए और अन्दर से सामान व नगदी गायब है।

यह भी पढ़ें -   गुरू - राहु की युति या चांडाल योग होने पर क्या करें

चोरों ने करनजीत की दुकान से 12 सौ रूपये की नगदी व तेल, ड्राईफूट के पैकेट, धर्मेंद्र सिंह की दुकान से 15 सौ की नगदी, सुलेमान की दुकान से दो हजार की नगदी व मोबाइल, पप्पू जनरल स्टोर से 25 सौ की नगदी व किराने का सामान तथा एक अन्य दुकान से भी माल साफ किया हैं। इधर दुकानदारों द्वारा दी सूचना पर पहुंची मंगल पड़ाव चौकी पुलिस ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। जिसमें चोरों की फुटेज कैद होना बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में चौकीदार के न होने के चलते वारदात हुई है। पुलिस चोरों की जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है।

अगस्त माह में हुए चोरियों पर एक नजर :
-गौलापार क्षेत्र खेड़ा में अगस्त माह की शुरूआत में एक सप्ताह में चोरों ने परचून, बाइक रिपेयरिंग और मोबाइल रिर्चाज व स्टेशनरी की दुकानों में हाथ साफ किया हैं।
-7 अगस्त को रोडवेज स्टेशन परिसर में रोटी बैंक की दीक्षा लटवाल भोजन वितरण कर रही थी। उसी दौरान दो अज्ञात चारों ने उनके पर्स उड़ाया। पर्स में 4200 की नगदी व मोबाइल मौजूद था।
-8 अगस्त को आवास विकास निवासी शिखा अधिकारी की बहन मंगलपड़ाव बाजार में खरीददारी कर रही थी उसी समय चोरों ने बैग से पर्स चुराया।
-8 अगस्त की शाम को जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा निवासी दिनेश चन्द्र आर्या की उत्तरांचल प्रेस के बाहर खड़ी बाइक संख्या यूके 04ए-1181 को चोरों ने उड़ाई।
-9 अगस्त कोहरिपुर नायक निवासी मुकेश सिंह पुत्र दुर्गा सिंह अपना ईलाज कराने बाहर गये थे। जब10 अगस्त को घर लौटें तो देखा घर से एलईडी टीवी व अन्य सामान गायब था।
-बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के मलिक का बगीचा निवासी मोहम्मद आरिफ पुत्र अब्दुल करीम के बंद घर से 12 अगस्त को चोरों ने 12 हजार की नगदी व सोने के जेवरात चुरायें।
-14 अगस्त को देवल चौड़ एकता विहार मानपुर पश्चिम निवासी कमल बाबू मौर्या की सड़क किनारे खड़ी बाइक संख्या यूके 04 एबी-2411 को दिन दहाड़े चोरों ने उड़ाई।
-16 अगस्त की रात को चोरों ने बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के जेआरपुरम, तल्ली हल्द्वानी में दुर्गा देवी के बंद मकान के तालें तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
-17 अगस्त को मुखानी थाना क्षेत्र देवपुर देवका कमलुवागांजा में दीपक डंगवाल के निर्माणधीन मकान से चोरों द्वारा 70 किलो सरिये चुरायी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440