समाचार सच, देहरादून/मसूरी। यहां लगातार हो रही चोरियों के बीच अब चोर बेखौफ लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। वहीं रविवार की देर रात सिविल रोड, घंटाघर और हुसैनगंज में चोरों ने गाड़ियों के शीशे तोड़कर कीमती सामान व म्यूजिक सिस्टम पर हाथ साफ कर दिया है। इन चोरियों की घटनाओं में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के भाई को भी क्षति उठानी पड़ी हैं।
जानकारी के अनुसार रविवार की रात को अज्ञात चोरों ने मसूरी के हुसैनगंज में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के घर के पास उनके भाई दिवाकर रावत और उनके दोस्त लेफ्टिनेंट कर्नल प्रणय काला की गाड़ियों के शीशे तोड़कर कीमती कैमरा, लैपटॉप और अन्य सामान पर हाथ साफ किया है। इतना ही नहीं चोरों ने सिविल रोड पर खड़ी गाड़ी के भी शीशे तोड़कर गाड़ी में रखे कपड़े, सामान, टूलकिट आदि कीमती सामान उड़ा ले गये हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों पकड़ने के लिये दबिश देना शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरी करने वाले चोर पुलिस के गिरफ्त में होंगे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440