समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर में आये दिन अब चोर निर्माणधीन मकानों को अपना निशाना बना रहे है। चोर मौके का फायदा उठा कर वहां से लोहे आदि वस्तुएं चुरा रहे हैं। बिठौरिया में एक निर्माणाधीन मकान से चोरों ने लोहे के एंगल व अन्य औजार पार कर दिए। पीड़ित मकान स्वामी ने मामले की तहरीर पुलिस को सौंपी है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है।
बिठौरिया निवासी भूपेंद्र बिष्ट पुत्र श्याम ने पुलिस को तहरीर है कि उसके निर्माणाधीन मकान से सामान चोरी कर लिया गया। सामान चोरी होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया और सीसीटी वी फुटेज खंगालने के बाद चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चुराया हुआ बरामद कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों में सुन्दर आर्या पुत्र पप्पू आर्या निवासी नारायण नगर और आकाश पुत्र कन्हैया लाल निवासी लालडांठ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440