दुकान के ताले तोड़ चोरों ने लाखों की नगदी उड़ायी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। दुकान के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों की नगदी पर हाथ साफ कर लिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस चोरों की सुरागकशी में जुट गई है। जानकारी के अनुसार गुरूनानक मार्केट प्रेम टाकीज रोड पर के सन्स नाम से गौरव खंडेलवाल की दुकान है। गौरव के अनुसार बीती 13 नवम्बर को वह रोज की भांति दुकान बंद कर घर चला गया। अगली सुबह उसे उसके परिचित ने फोन कर यह सूचना दी कि उसकी दुकान के ताले टूटे हुए हैं। इस पर वह दुकान पहुंचा और शटर खोलकर अंदर गया तो वहां का नजारा देखकर हक्का-बक्का रह गया। अंदर सामान अस्त-व्यस्त था और गल्ले में रखी करीब पांच रूपये की नगदी गायब थी। इस पर उसने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर पुलिस को सौंपी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -   उत्तरायणी पर्व में दिखी पत्रकारिता की गरिमा, प्रेस क्लब हल्द्वानी ने किया शोभायात्रा का ऐतिहासिक स्वागत
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440