हल्द्वानी में बंद घर में चोरों ने लगायी सेंध, लाखों रुपये के जेवरातों पर किया हाथ साफ

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर के गौजाजली क्षेत्र में एक बंद घर में हुई चोरी में चोरों ने दरवाजा तोड़कर लाखों रुपये के स्वर्णाभूषणों को चुरा लिया। घर के गृहस्वामी ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में पुलिस ने तहरीर करके जांच शुरू की है।

घटना के अनुसार, गौजाजाली दक्षिण निवासी जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि वह 7 जून को ग्राम कमोला में अपनी ससुराल गये थे। जब वह कुछ दिनों बाद वापस आये, तो उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा और चैनल गेट टूटा हुआ है। उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई थी। जब वह घर के अंदर गए, तो वहां सब कुछ अस्त-व्यस्त पड़ा था और अलमारियों के लॉकर टूटे हुए थे। साथ ही अलमारी में रखे स्वर्णाभूषण भी लापता थे।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में दुर्गा वाहिनी का नशा मुक्ति व स्वदेशी अपनाओ अभियान, युवाओं को दिलाई गई जागरूकता की शपथ

इस पर वह तुरंत पुलिस की शरण में गए और एक तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर को दर्ज करके मामले की जांच शुरू की है। चोरी के आरोपी की खोज में पुलिस जुटी है और आरोपियों को पकड़ने के लिए सख्त कदम उठाएगी।
यह घटना स्वर्णाभूषणों की चोरी की बढ़ती हुई घटनाओं की एक और उदाहरण है, जिसमें घरों में सुरक्षा के मामले में ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला, तीन जेसीबी पर पथराव

Thieves broke into a locked house in Haldwani, looted jewelery worth lakhs of rupees

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440