चोरों ने पूर्व फौजी के बंद घर में लगाई सेंध, लाखों रुपये के सोने व चांदी के जेवरातों पर किया हाथ साफ

खबर शेयर करें

समाचार सच, यूएसनगर/खटीमा। उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले में सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां खटीमा में बेखौफ चोरों ने पूर्व सैनिक के मकान का ताला तोड़कर 55 तोला सोने के आभूषण और एक किलो चांदी सहित 48 हजार रुपये नकद चोरी हो गए।

पूर्व सैनिक का परिवार कैंची धाम दर्शन के लिए गया था। परिवार जब 17 मई को वापस लौटा तो घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा पड़ा था और घर के अंदर जिन बक्सों में जेवर रखे थे, उनके ताले भी टूटे हुए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें -   सुबह नाश्ते में संतरे का जूस पीने से सेहत को मिलते हैं अद्भुत फायदे, होता है वजन कंट्रोल

पुलिस को सौंपी तहरीर में टेड़ाघाट निवासी कैलाश चंद्र जोशी ने बताया कि 16 मई को वह अपने परिवार सहित शाम को साढ़े चार बजे घूमने के लिए कैंची धाम गए थे। 17 मई की शाम को 7.45 बजे वापस आए तो देखा घर के मुख्य द्वार और अंदर के दरवाजे के ताले टूटे हुए थे।

यह भी पढ़ें -   निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई, हाईकोर्ट ने दिये 6 नवंबर तक स्थित से अवगत कराने के निर्देश

घर में रखा सोना चोरी हो गया था। सारा गहने बक्सों में थे जिनके ताले टूटे थे और सामान बिखरा हुआ था। सूचना मिलने परा एसएसआई अशोक कुमार ने टेड़ाघाट पहुंचकर घटना का जायजा लिया। पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440