चोरों ने खोली पुलिस की रात्रि गश्त की पोल, शिक्षा के मंदिर में धावा बोलकर उड़ाया हजारों का सामान

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर कोतवाली क्ष़्ोत्र के मंडी चौकी क्षेत्र में चोरों ने पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोल दी है। जिसके चलते गोरापड़ाव स्थित एक शिक्षा के मंदिर से चोरों ने हजारों रुपए का सामान पार कर लिया। स्कूल के प्रधानाध्यापक ने क्या चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में एटीएम काटने का प्रयास, ग्रामीणों के साहस से दबोचे गए बदमाश

जानकारी के अनुसार धोलाखेड़ा गोरा पड़ाव स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 24 नवंबर को चोरों ने विद्यालय की खिड़की तोड़कर कंप्यूटर कक्ष में प्रवेश कर वहां से कंप्यूटर सहित अन्य सामान पार कर लिया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्कूल के प्रधानाध्यापक हरेंद्र कुमार मिश्रा को दी। मिश्रा ने मंडी चौकी पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल जायजा लिया। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440