हल्द्वानी कोतवाली के साये में चोरी! थाने के सामने चोरों ने रेस्टोरेंट से उड़ाया हजारों का माल

खबर शेयर करें

चंद कदम की दूरी पर चोरों ने उड़ाई पुलिस की रात्रि गश्त की पोल, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

समाचार सच, हल्द्वानी। शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए चोरों ने कोतवाली से महज़ कुछ कदम की दूरी पर धावा बोल दिया। घटना ने पुलिस की रात्रि गश्त और चौकसी के सभी दावों की हवा निकाल दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, नैनीताल रोड स्थित मोती महल रेस्टोरेंट में बीती रात अज्ञात चोरों ने छत का डोर क्लिपर तोड़कर प्रवेश किया और वहां से एक आईफोन, तांबे की गगरी, गुल्लक में रखे 4500 नकद और क्रॉकरी सहित हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया।

यह भी पढ़ें -   दिन-ब-दिन बढ़ती ठंड में कैसे रखें खुद को फिट? जानिए सेहत और सुरक्षा के जरूरी उपाय

सुबह जब रेस्टोरेंट स्वामिनी रविंदर कौर पत्नी मनजीत सिंह ने दुकान खोली, तो अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और छत का दरवाजा टूटा मिला। घटना की जानकारी होते ही उन्होंने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला, चार जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन थाने के ठीक सामने हुई चोरी ने पुलिस की लापरवाही को उजागर कर दिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब पुलिस अपने थाने के आसपास भी सुरक्षा नहीं संभाल पा रही, तो आम नागरिक खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करें?

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440