बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, हजारों की नगदी व आभूषणों पर किया हाथ साफ

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नगर में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेखौफ चोर एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन पुलिस छुटपुट चोरी की घटनाओं का खुलासा कर कर्तव्य की इतिश्री करती नजर आ रही है। बड़ी चोरी की घटनाओं के खुलासे में पुलिस पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। इस क्रम में चोरों ने एक और बंद घर को अपना निशाना बनाकर वहां से हजारों की नगदी समेत अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है।

यह भी पढ़ें -   स्टोन क्रशर में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका


प्राप्त जानकारी के अनुसार मानपुर पश्चिम देवलचौड़ निवासी विनोद नेगी पुत्र किशन सिंह नेगी बीती 28 अगस्त को किसी काम से देहरादून गये हुए थे। जबकि उनकी पत्नी मायके चली गई। बीते दिवस जब क्षेत्र के पार्षद राजेंद्र सिंह उनके घर पर पहुंचे तो ताले टूटे देखकर हैरान रह गये। इसकी सूचना उन्होंने गृहस्वामी विनोद नेगी के साथ ही पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची टीपीनगर चौकी पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। इस बीच गृहस्वामिनी भी मौके पर पहुंच गई। चोरों ने घर के दरवाजे के ताले के साथ ही अलमारी का लॉकर भी तोड़ा हुआ था। अलमारी में रखी करीब 20 हजार की नगदी के अलावा सोने की अंगूठी समेत 30 हजार के आभूषण गायब थे। यहां बता दें कि नगर में चोर एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देते जा रहे हैं। लेकिन पुलिस अधिकांश चोरियों का खुलासा नहीं कर पा रही है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में 50 स्ट्रीट लाइट चोरी, प्रशासन पर उठे सवाल!, नगर निगम और कंपनी ने करवाया केस दर्ज
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440