चोरों ने एक और स्कूटी चुराकर दी पुलिस को चुनौती

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, बेखौफ चोर एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और वहीं पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। बीते कई दिनों से कई स्थानों पर घर, दुकानों व कई वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं, पुलिस एक का भी खुलासा नहीं कर पाई है। जिसके चलते लोग दहशत व भय के वातावरण में जीने के लिए मजबूर है। पुलिस तहरीर तो ले लेती है, लेकिन कार्रवाई नहीं करती। इसलिए चोरों के हौसले भी बुलंद हैं। इस क्रम में चोरों द्वारा एक स्कूटी पर ओर हाथ साफ कर पुलिस को चुनौती दे डाली। मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्डः शिक्षिका पर धोखाधड़ी का आरोप, महिला से एक लाख रुपए हड़पने का मामला दर्ज

पुलिस को सौंपी तहरीर में पैथोलॉजी लैब बिल्डिंग मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में रहने वाले आशुतोष कुमार का कहना था कि उसने बीती 31 अगस्त की रात अपनी स्कूटी यूके 04के-8253 घर के बाहर खड़ी कर किसी कार्य से घर आया था। वापस आने पर उसने देखा कि स्कूटी गायब थी जिसे देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने स्कूटी की आस-पास तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस पर वह पुलिस की शरण में पहुंचा और तहरीर सौंप स्कूटी बरामदगी की गुहार लगाई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है। यहां बता दें कि इन दिनों नगर में चोरों ने अपना आतंक मचाया हुआ है। कभी बंद घर तो कभी वाहनों में चोर अपना हाथ साफ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें -   जानवरों की सेवा से देवी-देवताओं का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440