उत्तराखंड में इस साल शीत निद्रा भूल गए भालू, बागेश्वर में 70 साल के बुजुर्ग पर हुआ हमला

खबर शेयर करें

समाचार सच, बागेश्वर। बागेश्वर के धरमघर वन रेंज के बास्ती गांव निवासी एक बुजुर्ग को भालू ने मंगलवार सुबह 9ः30 पर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिससे उनका चेहरा बुरी तरह जख्मी कर हो गया। परिजनों ने उन्हें 108 के माध्मय से जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं प्रदेश में लगातार हो रहे भालू के हमले से लोग दहशत में हैं।

मीडिया रिपोटर््स के अनुसार धरमघर वन क्षेत्र के अंतर्गत बास्ती गांव निवासी 70 साल के हर सिंह पुत्र गोपाल सिंह मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे अपने घर के पास ही काम कर रहे थे। इसी दौरान भालू ने उन पर हमला बोल दिया या। भालू ने उनके चेहरे को बुरी तरह जख्मी कर दिया है। उन्होंने जान बचाने का भरपूर प्रयास किया। ग्रामीणों के हो हल्ले के बाद भालू जंगल की ओर चला गया। पूर्व प्रधान देवेंद्र महर, सामाजिक कार्यकर्ता पीएल वर्मा ने बताया कि बुजुर्ग बुरी तरह से जख्मी हैं। घाव गहरे होने से अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा है। उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। वन क्षेत्राधिकारी धरमघर प्रदीप कांडपाल ने बताया कि घायल को इलाज के लिए धनराशि प्रदान किए गए हैं।

यह भी पढ़ें -   स्किन में होली के रंगों को छुड़ाने के लिए अपनायें यह घरेलू नुस्खे, है सबसे असरदार

वहीं ग्रामीणों ने अधिक से अधिक सहायता राशि देने की मांग की है। इधर, विधायक सुरेश गड़िया ने कहा कि वन विभाग को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के निर्देश दे दिए हैं। इधर घायल का इलाज कर रही डॉ. महिमा सिंह ने बताया कि हालत खतरे से बाहर है जिनके चेहरे व सर पर 20 से अधिक टांके लगे हैं। डीएफओ हिमांशु बागरी ने बताया कि बास्ती गांव के घायल को अहेतुक राशि धरमघर रेंज ने दे दी है। घायल को हर संभव विभाग सहयोग कर रहा है। कागजी कार्रवाई के बाद मुआवजे की धनराशि पीड़ित दे दी जाएगी।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440