आईपीएल मैचों में सट्टा लगाते तीन गिरफ्तार, 25 लाख से अधिक की नकदी बरामद

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। कोतवाली नगर पुलिस ने आईपीएल मैचों में सट्टा लगाते हुए 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 25 लाख से अधिक की नकदी व अन्य सट्टा सामग्री बरामद की हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को बहुत ही विश्वसनीय माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी, कि अजय जयसवाल नाम का एक व्यक्ति, जो पूर्व में भी जुआ व सट्टा खिलाने के आरोप में जेल जा चुका है, वर्तमान में अपने साथियों के साथ अपने घर पर आईपीएल क्रिकेट मैचों मे आँनलाइन सट्टा खिला रहा है। इस सूचना पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा अजय जयसवाल के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने के लिये सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया। सूचना के आधार पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा पुलिस टीम के साथ बैण्ड बाजार में एक घर पर छापा मारा गया, तो उक्त घर के एक कमरे में चार व्यक्ति बैठे हुए मिले, जो टीवी पर राजस्थान रायल्स तथा दिल्ली कैपिटल्स के मध्य चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर आनलाइन सट्टा लगा रहे थे। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा मौके पर पकडने का प्रयास किया तो उनमें से एक व्यक्ति अमित गुप्ता उर्फ गुल्ली उर्फ सोनू पुत्र ओंकार शरण निवासी 248 खुड़बुड़ा मौहल्ला देहरादून मौके से भागने में सफल रहा। कमरे में मौजूद तीन अन्य व्यक्तियों अजय जयसवाल पुत्र स्व सतराम निवासी 1618 खुड़बुड़ा मौहल्ला देहरादून, हरिओम पुत्र स्वं सतराम निवासी 1618 खुड़बुड़ा मौहल्ला देहरादून व चिराग चड्डा पुत्र बालकृष्ण चड्डा निवासी 34 खुड़बुड़ा मौह्लाल कोतवाली देहरादून को पुलिस टीम द्वारा पकड लिया गया, मौके पर उक्त व्यक्तियों के कब्जे से 2559985 रू0 नगद, टीवी, मोबाइल, रजिस्टर आदि बरामद हुए, जिन्हें मौके से गिरफ्तार कर बरामद माल को कब्जे मे लिया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर में मुकदमा अपराध सख्या 297/20 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440