दिल्ली में तीन दिवसीय प्रथम विश्व संस्कृत सम्मेलन 9 नवम्बर से

खबर शेयर करें

-सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी होंगे मौजूद

समाचार सच, हल्द्वानी। संस्कृत के प्रचार, प्रसार एवं संवर्धन हेतु संस्कृत भारती निरंतर कार्यरत एवं प्रयत्नशील रहती है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए एवं दृढ़ता प्रदान करने के लिए 9,10 एवं 11 नवंबर को दिल्ली के छतरपुर मंदिर प्रांगण में संस्कृत भारती द्वारा प्रथम विश्व संस्कृत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

उक्त जानकारी देते हुए संस्कृत भारती की प्रांतीय अध्यक्षा श्रीमती जानकी त्रिपाठी ने बताया कि सम्मेलन में 18 देशों की सहभागिता रहेगी। अब तक लगभग 4000 संस्कृत भाषी कार्यकर्ताओं का पंजीकरण हो चुका है। जिसमें 40 प्रतिशत प्रतिभागिता महिलाओं की है। अद्भुत सम्मेलन में सभी दायित्ववन्त कार्यकर्ता एवं संस्कृत कुटुंबीजन प्रतिभाग लेंगे।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः बिजली विभाग सख्त- 10 हजार से अधिक बकाया तो कटेगा कनेक्शन

उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन को आमंत्रित किया गया है, जबकि समापन समारोह में उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू होंगे। मुख्य अतिथि मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक जी एवं स्वामी अवधेशानंद गिरी जी होंगे। सम्मेलन में प्रथम दिन ‘विश्वे संस्कृतम् थीम’ पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -   ५ फरवरी २०२५ बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

संस्कृत भारती के कुमाऊं शिक्षण प्रमुख डॉ चंद्रप्रकाश उप्रेती जी ने बताया कि इसमें कुमाऊं संभाग प्रमुख प्रकाश भट्ट, हरीश चंद्र शर्मा, ओंकार कोस्टा, श्रीमती आरती पंथ, जगदीश जोशी, कैलाश चन्द्र संवाल, दीपक जोशी,, हरीश चंद्र जोशी, डॉक्टर नवीन चंद्र जोशी, नवीन बेलवाल, डॉ हेमंत जोशी आदि गणमान्य लोग प्रतिभाग करेंगे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440