समाचार सच, हल्द्वानी (सुशील शर्मा)। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से देशी व कच्ची शराब बरामद की गई है। तीनों को आबकारी अधिनियम में कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया है।
काठगोदाम थाना पुलिस ने बीती रात रेलवे स्टेशन तिराहे में संदिग्धावस्था में खड़े युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 54 पव्वे देशी शराब बरामद हुई। तस्कर ने पुलिस को अपना नाम तिलक सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी बद्रीपुरा, काठगोदाम बताया है। वहीं भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस ने भी रात्रि गश्त के दौरान जजी परिसर के पास अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे गौरव शर्मा पुत्र स्व. मोहन चन्द्र निवासी वैलेजाली लॉज को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पुलिस को 32 पव्वे देशी शराब बरामद हुए हैं। इधर गन्ना सेंटर चौकी पुलिस ने भी एक तस्कर को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बेलबाबा के पास संदिग्धावस्था में खड़े युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 37 पाउच कच्ची शराब बरामद की गई। इस पर तस्कर राम सिंह पुत्र जय सिंह मूल निवासी ग्राम चुचेलाकला घनौरा मण्डी जिला मुरादाबाद व हाल निवासी हरिपुर फुटकुआं को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने तीनों तस्करों को आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

