रामनगर में एक किलो आठ सौ ग्राम अफीम के साथ तीन तस्कर पकड़े, कार से बेचने जा रहे काशीपुर

खबर शेयर करें

समाचार सच, रामनगर (कुलदीप अग्रवाल)। जिले में मादक पदार्थों की बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही है। तस्कर लोग मौके फायदा उठाकर एक जिले से दूसरे जिले में नशे कारोबार करने में लगे हुए है। बुधवार को कोतवाली पुलिस को चैकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कार से काशीपुर बेचने ले जा रहे एक किलो आठ सौ ग्राम अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पकड़ी गयी अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 लाख से ज्यादा की बतायी गयी है। इधर जनपद में अफीम की तस्करी का मामला आने से खुफिया तंत्र और सक्रिय हो गया है।
मामले का खुलासा करते हुए रामनगर पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि बुधवार की सुबह उनके पास मुखबिर से एक सूचना आई थी की तीन युवक एक कार में अफीम लेकर आ रहे हैं। जो अफीम को बेचने के लिए काशीपुर की तरफ जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना पर हमारे द्वारा ट्रेप करके पीरुमदारा के मनसा स्टोन क्रेसर के पास चेकिंग अभियान चलाया गया, जब इनकी कार को रोका गया तो ये संदिग्ध दिखने पर पुलिस ने इनकी चेकिंग की तो चेकिंग के दौरान उनके कब्जे से 1 किलो 800 ग्राम अफीम बरामद की गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि यह तीनों युवकों में एक पीरूमदारा का रहने वाला है, दूसरा कुंडा का रहने वाला है और तीसरा उधमसिंह नगर का रहने वाला है तीनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजने की तैयारी चल रही है।

यह भी पढ़ें -   २८ जनवरी २०२६ बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440