हल्द्वानी में बिड़ला स्कूल के पास फायरिंग, तीन युवक घायल – एक की हालत गंभीर

खबर शेयर करें

20 से 25 युवकों के समूह ने किया हमला, गोली लगने से युवक घायल, पुलिस ने शुरू की जांच

हल्द्वानी, समाचार सच। शहर में सोमवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बिड़ला स्कूल के पास हल्दुपोखरा रोड पर अचानक फायरिंग की घटना हुई। गोली चलने की आवाज से इलाके में सनसनी फैल गई। इस हमले में तीन युवक घायल हो गए, जिनमें एक को गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

घायलों की पहचान हरीश सिंह मेहरा, गणेश दरम्वाल, और भास्कर बोरा के रूप में हुई है। तीनों युवक चांदनी चौक, घुड़दौड़ा क्षेत्र के निवासी हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लगभग 20-25 युवकों के एक समूह ने कार सवार इन युवकों को घेर लिया, पहले मारपीट की और फिर गोली चला दी।

यह भी पढ़ें -   02 अगस्त 2025 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

हमले में भास्कर बोरा को गोली लगी है, जबकि हरीश और गणेश भी झड़प में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हमलावरों ने पीड़ितों की कार को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, भास्कर की हालत चिंताजनक है, इसलिए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। अन्य दो घायलों का इलाज हल्द्वानी में जारी है।

यह भी पढ़ें -   02 अगस्त 2025 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

पुलिस के अनुसार, घटना को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर फरार हो गए। फिलहाल किसी पक्ष ने पुलिस को लिखित तहरीर नहीं दी है, लेकिन मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है और हमलावरों की तलाश जारी है।

इस गोलीकांड के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440