बंद के दौरान अगर अचानक उठ जाए दांत का दर्द तो घर के इन उपायों से पाएं राहत

खबर शेयर करें

समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। देश में फिलहाल इसे लेकर लॉकडाउन जारी है। जरूरी सुविधाएं भी बड़ी मुश्किल से मिल रही है। ऐसे में अगर कोई आम बीमारी भी हो जाए तो ओपीडी में इलाज संभव नहीं है और अगर है भी तो संक्रमण फैलने का खतरा है। ऐसे में लोग घरेलू नुस्खे को अपना रहे हैं। आज ऐसे ही एक कुछ घरेलू नुस्खों की चर्चा हम आपसे करने जा रहे है।
दरअसल, आज हम आपको बताने जा रहे है, दांत दर्द के बारे में। अगर लॉकडाउन के दौरान आपके दांत में दर्द उठ जाए तो कैसे करें घर में ही इसका इलाज।
इसके लिए आपको सबसे पहले जानना होगा की दांत में दर्द क्यों उठता है..

  • अगर आपके भोजन करने का समय सही नहीं है या भोजन करने के बाद दांत को अच्छे से धोते नहीं है तो आपको यह दर्द उठना तय है।
  • कई बार कैल्शियम की कमी भी आपके दांत दर्द का कारण बन सकती है।
  • दांत में भोजन का फंसे रहना भी दांत दर्द का कारण बन सकता है
  • खाने के बाद कुल्ला नहीं करने से इसकी समस्या हो सकती है
    घरेलू नुस्खों से कैसे करें ठीक दांत दर्द
    लौंग से करें इलाज – लौंग दांत दर्द का रामबाण इलाज हैै। इसका तेल हो या पाउडर आपको दर्द से काफी राहत दिला सकता हैै। आप इसे दांतों के बीच दबाकर रखें, कुछ देर में राहत मिल जाएगी।
    तुलसी पत्तों से राहत – तुलसी में कई औषधीय गुण पाये जाते है। इसका काढ़ा पीने से कई तरह के रोग छूमंतर हो जाते है। दांतों के दर्द से तुरंत राहत पाने में यह कारगार उपाय है। आपको इसके लिए सबसे पहले तुलसी के पत्तों को निचोड़ कर काली मिर्च के साथ मिलाना होगा। अब इस मिश्रण को दांत दर्द वाले जगह पर रखें। इससे आपको काफी राहत मिलेगी
    अमरूद की पत्तियां दांत दर्द में काफी प्रभावी उपाय है। इनकी पत्तियों को उबालकर उससे माउथ वाश करना दांत दर्द में काफी प्रभावकारी है।
    लहसुन का इस्तेमाल: लहसुन की कलियों को कूटकर उसमें नमक या काली मिर्च मिला लें। अब इसें दर्द वाली जगह पर रखें। इससे पहले आपको लहसुन का इस्तेमाल काटकर नहीं बल्कि कूटकर करना होगा। इससे आपको काफी राहत मिलेगी।
    बेकिंग सोडा: दांत दर्द को बेकिंग सोडा से भी कम किया जा सकता है। इसके लिए आपको ऐ छोटा रूई का टूकड़ा लेना होगा फिर उसे पानी में डालकर निचोड़ लें और उपर से इस पर बेकिंग सोडा छिड़क दें। अब दर्द वाले हिस्से पर इसे अच्छे से घुमाएं। और गुनगुने पानी में थोड़ा बेकिंग सोडा मिलाकर इससे कुल्ला करें। दर्द में काफी राहत मिलेगी।
    खीरा से इलाज- दांत दर्द में खीरा भी आराम पहुंचाता है। इसकी तासीर काफी ठंडी होती है। इसे सूजन या दर्द वाले हिस्से में लगाने से काफी राहत मिलती है। सबसे बड़ी बात है कि दांत दर्द ज्यादा होने के कारण खाना नहीं खाया जाता है ऐसे में खीरा आपके आहार को भी पूर्ण कर सकता है।
    मुंह की सफाई जरूरी: कालीमिर्च पाउडर और नमक एक-एक चुटकी लेकर कुछ बूंद पानी में मिला लें और इसे दर्द वाली जगह पर थोड़ी देर रखे। महज कुछ मिनटों में ही दर्द गायब हो जाएगा।
Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440