Traffic disrupted due to heavy rains in Surya Nala, police moved traffic slowly when water flow reduced
समाचार सच, हल्द्वानी/चोरगलिया। पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के चलते चोरगलिया रोड स्थित सूर्या नाला जिसमें पानी आने के कारण व पानी का बहाव अधिक होने पर सुरक्षा की दृष्टि के चलते थानाध्यक्ष चोरगलिया भगवान सिंह महर ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अपने साथ आपदा उपकरणों के साथ सूर्या नाला के दोनों ओर से ट्रैफिक रोककर पानी के बहाव कम होने पर मोटरसाइकिल चालकों को बस की सहायता से धीरे-धीरे निकाला गया ताकि मोटरसाइकिल स्लिप ना हो इसी प्रकार सभी बड़े एवं छोटे वाहनों को भी निकाला गया।
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने जनपद नैनीताल पुलिस, जनता एवं पर्यटक यात्रियों तथा वाहन चालकों से अपील की है कि अनावश्यक किसी भी दशा में अपने वाहनों को नदी नालों से पार करने का प्रयास न करें। सुरक्षित स्थान पर खड़े रहे किसी चट्टान/पहाड़ी के किनारे वाहन खड़ा ना करें। आपातकालीन स्थिति होने पर डायल 112 तथा नैनीताल पुलिस के जिला कंट्रोल रूम के नंबर 9411112979 पर अवश्य सूचित करें।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440