-सिन्धी चौराहे से टीपीनगर तिराहे तक वाहनों का प्रवेश रहेगा प्रतिबन्धित
समाचार सच, हल्द्वानी। छठ पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने 2 नवम्बर प्रातः 11 बजे से 3 नवम्बर को प्रातः 8 बजे तक हल्द्वानी महानगर की यातायात व्यवस्था को बदला है। गौरतलब है कि हर वर्ष छठ पर्व की पूजा का कार्यक्रम रामपुर रोड सुशीला तिवारी चिकित्सालय के निकट किया जाता है। इस दिन पूजा अर्चना को भारी संख्या में लोग मौजूद होते है। पूजन कार्यक्रम के दौरान सिन्धी चौराहे से यातायात नगर तिराहे तक वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
प्रवेश वर्जित स्थान-किसी भी प्रकार के छोटे-बड़े वाहन (आपातकालीन वाहनों को छोडकर) एफटीआई तिराहे से सुशीला तिवारी चिकित्सालय की ओर व टीपी नगर तिराहे से सुशीला तिवारी चिकित्सालय की ओर प्रवेश नहीं करेंगे। एफ0टी0आई0 तिराहे से टीपीनगर तिराहे तक जीरो जोन रहेगा।
बडे़ वाहनों का रूट:
1-रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बडे़ वाहनों को टीपी नगर तिराहा होते हुए तीनपानी तिराहा से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा। जहॉ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।
2-रामपुर रोड की ओर जाने वाले वाहनों को नारीमन तिराहे से गौलापार मण्डी बाईपास से टीपी नगर तिराहा होते हुए रामपुर रोड को भेजा जायेगा।
3-कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले बड़े वाहनों को पंचायत घर तिराहे से व देवल चौड़ तिराहे से डायवर्ट कर कालाढूंगी रोड की ओर भेजा जायेगा व वापसी का मार्ग भी यही रहेगा।
रोडवेज बसों एवं निजी बसों का रूट:
1- रामपुर रोड से आने वाली समस्त रोडवेज /निजी/सिडकुल की बसों को टीपी नगर तिराहा से डायवरर्ड कर बरेली रोड से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा।
2-रामपुर रोड की ओर जाने वाली समस्त रोडवेज बसों को बरेली रोड से होण्डा शोरूम तिराहा से होकर टीपी नगर तिराहे से रामपुर रोड को भेजा जायेगा।
छोटे वाहनों का रूट:
1-रामपुर रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को देवल चौड़ तिराहे से कालाढूंगी रोड की ओर डायवर्ट कर मुखानी चौराहे होते हुए पनचक्की तिराहा से हाइडिल तिराहा/कालटैक्स तिराहा से नैनीताल रोड/भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा। एवं टीपी नगर तिराहे से डायवर्ट कर बरेली रोड से नैनीताल/भीमताल की ओर भेजा जायेगा।
2-कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाले समस्त छोट वाहनों को गैस गोदाम तिराहे से देवल चौड़ तिराहे रामपुर रोड की ओर भेजा जायेगा।
3-नैनीताल रोड की ओर से आने वाले एवं बरेली रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे वाहन सीधे बरेली रोड की ओर जा सकेंगे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440