हल्द्वानी में 21 जुलाई को भी इन क्षेत्र में डायवर्ट रहेगा यातायात, साथ ही क्षेत्रों में रहेगी बिजली कटौती

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर में 21 जुलाई रविवार को भी मंगलपड़ाव से सिंधी चौराहा तक पेड़ो के कटान के दौरान डायवर्जन प्लान रहेगा। जिसके तहत स्थानीय प्रशासन व पुलिस विभाग ने 21 जुलाई का लोगों की सुविधा को लेकर यातायात प्लान बनाया है। जिसके तहत हल्द्वानी में प्रातः 10 बजे से दिन के 2 बजे तक यातायात प्लान बनाया गया है। इसके साथ ही विद्युत विभाग ने भी पेड़ों का पातन/कटान के कार्य चलते प्रातः 10 बजे से दिन के 2 बजे तक बिजली आपूर्ति पूर्ण/आंशिक रूप से बाधित रहेगी।

बड़े वाहनों का डायवर्जन प्लान
-बरेली रोड से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को तीनपानी बाई तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास होते हुये काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, वहीं से अपने गन्तव्य को जायेगें।
-रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बड़े वाहन टी०पी० नगर से डायवर्ट होकर होण्डाशोरूम तिराहा हुये तीनपानी बाई तिराहा से काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जायेगें।

यह भी पढ़ें -   प्राचीन शिव मंदिर कमेटी ने शोभायात्रा निकाल किया पूजा अर्चना कर की श्री गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना

रोडवेज एवं निजी बसों का डायवर्जन प्लान
-बरेली रोड से आने वाली समस्त रोडवेज निजी बसें तीनपानी ति० से डायवर्ट होकर गोलारोड होते हुए गोलापुल से ताज चौराहा होते हुए रोडवेज स्टेशन आ सकेंगी।
-बरेली / रामपुर रोड़ की ओर जाने वाले समस्त रोडवेज की बसे सिटी/ सिन्धी चौराहे होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगे।

छोटे वाहनो का डायवर्जन प्लान
-बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनी को तीनपानी ति० से डायवर्ट कर गौला बाईपास से नारीमन ति० काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा व अन्य छोटे वाहनों को गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर एफ.टी.आई तिराहा, आई०टी०आई०तिराहा से होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।
-बरेली रोड़ से चलने वाले टैम्पू ई-रिक्शा मंगलपड़ाव तक आ सकते है।
नोट- मंगल पड़ाव से सिन्धी चौराहा तक समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

यह भी पढ़ें -   16 वर्षीय किशोर ने की 6 साल की बच्ची से दरिंदगी, चुन्नी से हाथ और मुंह बांध किया दुष्कर्म

इसके साथ ही विद्युत विभाग ने हल्द्वानी नगर क्षेत्र के अर्न्तगत सिन्धी चौराहा से मंगल पड़ाव तक व उसके समीप निवास करने वाले समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित करना है कि सिन्धी चौराहा से मंगल पड़ाव, हल्द्वानी तक सड़क चौड़ीकरण हेतु वन विभाग द्वारा वृक्षों का पातन कटान के साथ-साथ कुछ वृक्षों के स्थानान्तरण का कार्य किया जाना है, जिस कारण निम्न सूची के अनुसार शट-डाउन प्रस्तावित है। उक्त कार्य के दौरान निम्न सूची के अनुसार सम्बन्धित पोषकों से पोषित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति पूर्ण/आंशिक रूप से बाधित रहेगी। बिजली कटौती से प्रभावित रहने क्षेत्रों में रामपुर रोड, मेडिकल कालेज, हीरानगर, जेल परिसर, शीशमबाग, बरेली रोड, महात्मा गांधी इंटर कालेज, एफटीआई रामपुर रोड, आजाद नगर, गांधीनगर, बनभूलपुरा, मंगलपड़ाव आदि क्षेत्र शामिल है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440