खटीमा में दर्दनाक हादसा: रिश्तेदारी को निकले दंपत्ति की ट्रेन की चपेट में आकर मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

खबर शेयर करें

समाचार सच, खटीमा। उधम सिंह नगर जिले के खटीमा-पीलीभीत रोड पर मंडी समिति के पीछे शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक दंपत्ति ट्रेन की चपेट में आकर काल के ग्रास बन गया। खटीमा कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए खटीमा उप जिला चिकित्सालय भेज दिया। रेलवे पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -   २८ जनवरी २०२६ बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

खटीमा की शिव कॉलोनी निवासी राम दत्त (58 वर्ष), जो जम्मू-कश्मीर में GREF में कार्यरत थे, अपनी पत्नी नंदा देवी (53 वर्ष) के साथ रिश्तेदारी में सतना जाने के लिए सुबह घर से निकले थे। रास्ते में मंडी समिति के पीछे स्थित शॉर्ट कट से गुजरते समय पीलीभीत से टनकपुर जा रही ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

नंदा देवी गृहणी थीं। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। दंपत्ति का एक बेटा प्रकाश चंद्र जोशी (35 वर्ष) है, जबकि परिवार में नाती-पोते भी हैं। पांच दिन पहले ही छुट्टी पर घर लौटे राम दत्त की अचानक हुई मृत्यु ने पूरे परिवार को गहरे दुख में डुबा दिया है।

यह भी पढ़ें -   महाराष्ट्रः डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान हादसे में निधन, लैंडिंग के समय हुआ दुर्घटना

112 पर सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की। यह हृदयविदारक हादसा पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर गया है, जबकि शिव कॉलोनी में शोक और मातम का माहौल बना हुआ है।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440