समाचार सच, हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र से एक दुखद भरी खबर सामने आ रही है। जिसमें बीते स्वतंत्रता दिवस के दिन नैनीताल रोड में भुजियाघाट के पास एक रेते से भरे मैक्स से स्कूटी के टकरा जाने से दो युवक की दर्दनाक मौत हो गयी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम करवाया और शवों को परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वेदांनतम इंटरनेशल स्कूल, दमुवाढूंगा जवाहर ज्योति निवासी यश बिष्ट उर्फ आशु (18) पिता शेर सिंह बिष्ट और उसका दोस्त शुभम जोशी (22) पुत्र स्व.आनंद जोशी सोमवार को भुजियाघाट से काठगोदाम स्कूटी संख्या यूके 04 एएफ 2440 से आ रहे थे। रास्ते में भुजियाघाट के पास नैनीताल मार्ग पर एक रेता से भरी मैक्स से टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शवों को निकालने के लिये क्रेन का सहारा लेना पड़ा।
एसपी क्राइम जगदीश चंद ने दोनों मृतकों का शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। इधर घटना स्थल पर मौजूद लोगों का कहना था कि अगर दोनों ने हेलमेट पहना होता तो शायद उनकी जान बन सकती थी। दोनों मृतक एक दूसरे के दोस्त थे और पड़ोसी भी थे।
सूचना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इधर इस घटना के बाद दमुवाढूंगा जवाहर ज्योति क्षेत्र का माहौल गमगीन बना हुआ है। बुधवार को रानीबाग चित्रशिला घाट में दोनों के शवों का अन्तिम संस्कार कर दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440










