घरेलू तरीके से टाइफाइड बुखार का इलाज करें

खबर शेयर करें

समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। टाइफाइड बहुत ही गंभीर बीमारी है। समय पर इसका इलाज न होने पर यह जानलेवा भी हो सकती है। टाइफाइड बुखार बॉडी में इंफैक्शन, बाहर का दूषित भोजन खाने और सालमोनेला टाइफी नामक जीवाणु फैलने के कारण होता है। यह बुखार बहुत तेजी से घटता-बढ़ता है और कभी सामान्य नहीं होता। शरीर में इन्फेक्शन होने पर एक सप्ताह बाद इसके लक्षण नजर आने लगते हैं। जिस पर खास ध्यान देने की जरूरत होती है। इसके लक्षण पहचान कर घरेलू उपचार से भी टाइफाइड बुखार से छुटकारा पा सकते हैं।
टाइफाइड बुखार के लक्षण –

  • भूख कम लगना
  • पेट में दर्द रहना
  • सिर दर्द होना और घबराहट होना
  • दस्त और कब्ज रहनी
  • 104 बुखार तक हो जाना
  • शरीर गर्म रहना और थकान महसूस होना
    मियादी बुखार के घरेलू उपचार –
  1. इस बुखार को ठीक करने के लिए शहद, पान और अदरक का रस बराबर मात्रा में लेकर मिलाएं और सुबह-शाम पीएं।
  2. जुकाम में बुखार होने पर पानी में तुलसी, मुलेठी, गाजवां, शहद और मिश्री आदि डाल कर काढा बना कर पीएं। इससे जुकाम और बुखार दोनों ठीक हो जाते हैं।
  3. गर्मी में लू लगने के कारण बुखार होने पर कच्चे आम को आग या पानी में पका कर इसका रस निकाल कर पानी में मिला कर पीएं।
  4. मौसम में बदलाव से बुखार होने पर तुलसी की चाय काफी फायदेमंद होती है। इसे बनाने के लिए पानी में 20 तुलसी की पत्तियां, 20 काली मिर्च, थोड़ा-सा अदरक और दालचीनी डाल कर उबालें और फिर इसे छान कर चीनी मिला कर गर्मा-गर्म पीएं।
  5. टायफाइड के बुखार में तुलसी और सूर्यमुखी के पत्तों का रस भी बहुत फायदेमंद है। तीन दिन सुबह इसका सेवन करें।
  6. बुखार होने पर भोजन में दूध, साबूदाना, चाय, मिश्री आदि हल्की चीजों का ही सेवन करें। इसके अलावा मौसमी फलों का रस , सोडा वाटर और कच्चे नारियल का पानी पीएं।
  7. पानी ज्यादा से ज्यादा पीएं। इससे बुखार पसीने के रूप में बाहर आएगा।
  8. सभी तरह के बुखार ठीक करने के लिए लहसुन का सेवन करें। इसके लिए पांच से दस ग्राम लहसुन को काट कर तिल के तेल में या घी में फ्राई करें और फिर इसमें सेंधा नमक मिलाकर खाएं।
  9. प्याज का रस बार-बार पीने से भी बुखार ठीक हो जाता है। इसके अलावा सिर पर ठंडे पानी के कपड़े रखें।
  10. बुखार से निजात पाने के लिए पुदीना और अदरक का काढ़ा बना कर पीएं। इसे पीने के बाद घंटा आराम करें और बाहर न निकलें।
Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440