हल्द्वानी में पेड़ सेवा : एक नई पहल

खबर शेयर करें

-32 सौ पौध रोप कर लिटल मिरकल्स फाउंडेशन और उत्तराखंड वन विभाग ने की मिसाल पेश
-गौलापार स्थित जू-बायो डाइवर्सिटी पार्क में 32 हेक्टेयर में 32 मिनट में 3200 स्कूली बच्चों ने रोपे 3200 पौधे

समाचार सच, हल्द्वानी/गौलापार। बारिश की बूंदाबांदी की बीच 3200 से ज्यादा बच्चों के उत्साह के साथ सफल हुई पेड़ सेवा । संस्कृत विद्यालय के पाठियों के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सासंद अजय भट्ट, लालकुआं विधायक नवीन दुम्का, जिलाधिकारी सविन बंसल, डीडीए सचिव हरवीर सिंह, एसडीएम विवेक राय, चीफ कंजरवेटर वन विवेक पांडेय, कंजरवेटर डॉ पराग धकाते, डीएफओ नीतीश मणि त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, आदि ने संयुक्त रूप से पेड़सेवा का शुभारंभ कर करीब साढ़े तीन किमी एरिया को जलशक्ति अभियान से जोड़ा।
इस कार्यक्रम के लिए स्वयंसेवी संस्था लिटल मिरकल्स फाउंडेशन और उत्तराखंड वन विभाग ने मिलकर तैयारी की, करीब 32 हैक्टेयर वन भूमि में फूलदार , फलदार और जलसंचय करने वाली प्रजातियों साथ साथ औषधि पेड़ो का भी रोपण कर पेड़सेवा की गई।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये सांसद श्री भटट ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए हमें जागरूक होते हुये वृ़क्षारोपण करना चाहिए वृक्ष हमारी धरती के श्रंगार है तथा हमारी सभ्यता के ध्वज वाहक भी है।
इस अवसर पर विधायक श्री दुम्का ने कहा कि हरियाली हमारे मनोविकारों को दूर करती है और शान्ति प्रदान करती है। इसलिए हमें स्वेच्छा से अपने आसपास के खाली क्षेत्रों मे वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए।
अपने सम्बोधन मे जिलाधिकारी श्री बसंल ने कहा कि इतने बडे स्तर पर वृक्षारोपण प्रशंसनीय है। समाज के हर तबके का दायित्व है कि वह अधिक से अधिक पौधे लगायें तथा उनकी सुरक्षा का भी जिम्मा लें।
वन विभाग के कंजर्वेटर डॉ पराग मधुकर धकाते ने जानकारी देते हुए बताया कि पहली बार देश मे तीन हज़ार से ज्यादा बच्चे एक साथ जल शक्ति अभियान में वृक्षारोपण के माध्यम से जल संवर्धन का हिस्सा बने है, जोकि एक मिसाल है।

डॉ धकाते ने बताया कि प्रत्येक पेड़ की जीपीएस सिस्टम से मॉनिटरिंग की जाएगी। जल शक्ति अभियान में 32 स्कूल्स के अलावा, सामाजिक संस्थाए सेल्फ रिलायंस इनिशिएटिव, जैन समाज, इनरव्हील क्लब, पंजाबी वीमेन क्लब, आर्ट ऑफ लिविंग, पंजाबी जनकल्याण समिति, युवा पंजाबी जनकल्याण समिति, संस्कृत विद्यालयों के शिक्षक छात्र, केनरा बैंक, उद्योग व्यापार क्षेत्र से जुड़े लोग, पर्यावरण से जुड़े संगठन, पैरा ओलंपिक से जुड़े खिलाड़ी, आदि ने भी सहयोग किया। हर हैक्टेयर में पांच वन कर्मी भी पेड़सेवा में मुस्तैद रहे।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः सड़कों के चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री धामी

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष प्रदीप विष्ट, उपाध्यक्ष नगरीय पर्यावरण प्रकाश हरर्बोला, उपाध्यक्ष केएमवीएम रेनू अधिकारी, दिनेश खुल्वे, नरेन्द्र मेहरा, विजय मनराल, गोविन्द टाकुली, नितिन कार्की, लिटिल मिरेकल अध्यक्ष दिनेश मानसेरा, सचिव राहुल वार्ष्णेय, सदस्य गिरीष मेलकानी, गिरीश गुप्ता, प्रवीण मित्तल, उमंग वासुदेवा, राजीव बग्गा, हरित कूपर, अतुल वर्मा,रक्षित वर्मा, विक्रान्त मानसेरा, स्वाती कपूर, रीना मानसेरा, पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी, प्रवीण रौतेला, जितेन्द्र मेहता के अलावा मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं डा0 विवेक पाण्डे, वन संरक्षक डा0 पराग मधुकर धकाते, प्रभागीय वनाधिकारी नितीषमणी त्रिपाठी, सचिव प्राधिकरण हरवीर सिह,उपजिलाधिकारी विवेक राय, अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, सीओ विजय ढौढियाल के अलावा विभिन्न विद्यालयों के बडी संख्या मे छात्र-छात्रायें एवं क्षेत्रवासी मौजूद थे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440