मालिनी वैली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में पूर्व प्राचार्या डॉ. संध्या नेगी को श्रद्धांजलि, शोक सभा का आयोजन

खबर शेयर करें

समाचार सच, कोटद्वार (मोटाढाक)। मालिनी वैली कॉलेज ऑफ एजुकेशन, मोटाढाक में कॉलेज की भूतपूर्व प्राचार्या डॉ. संध्या नेगी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज परिवार, विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने डॉ. नेगी के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Ad Ad

डॉ. संध्या नेगी कॉलेज की प्रथम प्राचार्या थीं और उन्होंने एक दशक से अधिक समय तक संस्थान के शैक्षिक व नैतिक विकास में अहम भूमिका निभाई। कॉलेज में उनके योगदान को बड़े सम्मान और आदर के साथ याद किया गया। शैक्षिक जगत में उनका अनुभव अत्यंत समृद्ध रहा। वे इससे पूर्व डिग्री कॉलेज, थैलीसैंण की प्राचार्या तथा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार के शिक्षाशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष भी रह चुकी थीं। शिक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता केवल पेशे तक सीमित नहीं थी, बल्कि वे अपने निजी जीवन में कई अनाथ बच्चों को गोद लेकर उनकी परवरिश करती रहीं और अनेक विद्यार्थियों की शिक्षा का व्यय भी स्वयं वहन करती थीं।

यह भी पढ़ें -   वन्यजीव संरक्षण व पर्यटन से बदलेगा उत्तराखंड का भविष्यः सीएम धामी

शोक सभा में कॉलेज के चेयरमैन योगम्बर सिंह, वर्तमान प्राचार्या डॉ. संगीता नेगी, समस्त प्राध्यापकगण, स्टाफ सदस्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440