समाचार सच, श्रीनगर। उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ है। सोमवार देर रात चमधार के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिरकर अलकनंदा नदी में समा गया। हादसे की जानकारी मंगलवार सुबह मिली, जब स्थानीय लोगों ने नदी में डूबा ट्रक देखा और पुलिस को सूचित किया।
पुलिस के अनुसार, ट्रक श्रीनगर से डूंगरीपंथ जा रहा था। देर रात अनियंत्रित होकर ट्रक नेशनल हाईवे पर लगे पैराफिट को तोड़ते हुए गहरी खाई में गिरा और नदी में डूब गया। ट्रक में सवार कुंदन सिंह और मनोज हादसे के बाद से लापता हैं। घटना की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और ट्रक सवारों की तलाश शुरू की। एसडीआरएफ यूनिट इंचार्ज अजय ने बताया कि सुबह 8 बजे सूचना मिलने के बाद से गोताखोरों की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है। अलकनंदा नदी की गहराई और बहाव के कारण रेस्क्यू में मुश्किलें आ रही हैं।
श्रीनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने कहा कि हादसा देर रात हुआ, लेकिन सुबह तक किसी को इसकी जानकारी नहीं मिली। सुबह स्थानीय लोगों ने खाई में नदी के अंदर ट्रक को देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। ट्रक पूरी तरह से नदी में डूब चुका है और ट्रक सवार दोनों लोग लापता हैं। जब तक लापता लोगों का पता नहीं चल जाता, सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440