एक सप्ताह से राजपुरा धोबीघाट का ट्यूबवैल खराब, क्षेत्र के लोगों में आक्रोश

खबर शेयर करें

-कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने किया जल संस्थान में जोरदार प्रदर्शन

समाचार सच, हल्द्वानी। एक सप्ताह से राजपुरा में धोबीघाट स्थित ट्यूबवैल खराब होने से क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। खराब ट्यूबवैल को शीध्र ठीक कराने को लेकर बुधवार को क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने कांग्रेस जिला महामन्त्री हेमन्त साहू के नेतृत्व जल संस्थान कार्यालय में नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया ।

प्रदर्शन के दौरान श्री साहू का कहना था कि जल सस्थान की लापरवाही की चलते राजपुरा की जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग द्वारा अक्सर घटिया क्वालिटी की मोटर लगाने की वजह से बार-बार मोटर खराब हो जाती है।

यह भी पढ़ें -   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हल्द्वानी दौरा आज, इन कार्यक्रमों में करेंगे प्रतिभाग

उन्होेंने कहा कि ट्यूबवैल खराब होने की वजह से त्यौहार में जनता को तमाम दिक्कतो का सामना करना पड़ा और सूचना के बावजूद भी विभाग द्वारा टैंकर से क्षेत्र में पेयजल वितरण न करना भी विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः मुख्यमंत्री धामी ने किया राष्ट्रीय खेलों की विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण, भव्य समापन समारोह के निर्देश

प्रदर्शन के दौरान क्षेत्र के लोगों जलसंस्थान विभाग को जमकर कोसा और वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर राजपुरा क्षेत्र में टैंकरों से पेयजल सफ्लाई किये जाने व अच्छी गुणवत्ता की मोटर लगवाये जानें की मांग की हैं।

प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व सभासद दिनेश चौहान, राजेन्द्र बिष्ट, कौशलेंद्र भट्ट, किरन माहेश्वरी, सन्दीप भैसोड़ा, भगवती बिष्ट, चम्पा सक्सेना, उमेश राणा, मो.अनीस, मन्जू आर्या, अनिल माहेश्वरी, भगवती जोशी, प्रेमा सागर, मुन्ना आर्या आदि क्षेत्रवासी शामिल थे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440