-वर पक्ष से श्री आँवलेश्वर महादेव मन्दिर परिवार व कन्या पक्ष से कांता वैंकट हॉल परिवार

समाचार सच, हल्द्वानी। देवउठनी एकादशी के उपलक्ष्य पर शनिवार को श्रीतुलसा माता भगवान शालिगराम जी का विवाहोत्सव मनाया गया। रामपुर रोड हल्द्वानी आईटीआई के समीम कांता वैंकट हॉल में तुलसी शालिगराम जी का विधिविधान के साथ विवाह हुआ। जिसमें श्री आँवलेश्वर महादेव मंदिर से शालिगराम जी की बैंण्ड बाजों के साथ बारात नगर भ्रमण करती हुई कांता वैंकट हॉल पहुंची जहां पर ढोल नगाड़ो ध्वनि एवं मंगल कलश के साथ बारात का स्वागत भक्तों के द्वारा किया गया।
भगवान शालिगराम की बारात में जमकर श्रद्धालु नाचे और विवाहोत्सव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति रही। इस दौरान जहां एक ओर बाहर से आये कलाकारों ने श्रीकृष्ण व राधा की भूमिका रास रचा कर भक्तजनों को झूमने पर मजबूर दिया। वहीं दूसरी ओर हल्द्वानी का मशहूर मास्टर बैण्ड के कलाकारों ने धार्मिक गाने व धुन से भक्त श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

कांता वैंकट हॉल के स्वामी पवन अग्रवाल ने अपने बड़े व छोटे भाईयोें के सानिध्य में कन्या पक्ष की ओर का कार्य सम्पन्न करवाया। सर्वप्रथम द्वारचार पूजन हुआ। द्वारचार पूजन के बाद श्रीतुलसा माता भगवान शालिगराम जी का जयमाल का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। तद्श्चात बारातियों को श्री भगवान का प्रसाद ग्रहण करवाया। तद्पश्चात सुन्दर मंडप में भगवान शालिगराम एवं माता तुलसी के पात्रों को बिठाया गया और हिन्दू सनातन संस्कृति के विधान से इनका विवाह पंडित गोपाल दत्त भट्ट, पं0 महेश जोशी, पं0 दीपू भट्ट व पं0 कमलेश जोशी ने सम्पन्न कराया।
इस दौरान दीपक अग्रवाल, पवन अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, राजीव अग्रवाल व रोहित अग्रवाल ने सपत्नी कन्यादान किया। फिर तुलसी जी के आभूषण चढा़ने की रस्म हुई। फिर सात फेरे के सहित विवाह की रस्म पूरी हुई। परिसर मे विशेष आकर्षक साज सज्जा की गई थी।
वर पक्ष की ओर महामण्डलेश्वर सोमेश्वर यति, पिपलेश्वर महादेव मंदिर हेमा माईजी, पं0 प्रमोद कुमार भट्ट, प्राचीन देवी मंदिन के महन्त पं0 गणेश दत्त जोशी, महावीर गंज शिव मन्दिर के महन्त पं0 शंकर दत्त जी, हेमन्त जोशी, संजीव सिंघल, आशा भट्ट, ममता भट्ट, रेखा जोशी, रमा अन्डोला, रीना पंत, वन्दना पंत, श्वेता, कविता, कनक, भगवान सहाय, प्राचीन शिव मंदिर कमेटी से डीके गुप्ता, नन्दकिशोर लाला जायसवाल, दिनेश अग्रवाल, नवयुवक संघ से तरूण तेजवानी, सोनू पुरी, देवभूमि मंच से राजकुमार केसरवानी, राजू आनंद, आवेश गर्ग ,श्री आनंद आश्रम (वृद्धाश्रम) से कनक चन्द, पार्वती किरौला, नीरू भल्ला, दिप्ती खर्कवाल, चन्द्रा चौहान, पं0 पंकज जोशी भारी संख्या में भक्तजन व श्रद्धालु शामिल थे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440