समाचार सच, हल्द्वानी। ब्रह्मकुमारी संस्थान में गुरूवार को यहां आयोजित योग भट्टी कार्यक्रम ब्रह्मकुमारी बनी पच्चीस बहनों का विवाह शिव बाबा से किया गया। इस दौरान सभी ने शिवबाबा के चरणों में रहकर विश्वभर में सेवा का संकल्प किया।
कार्यक्रम में बरेली से आई जोनल हेड पार्वती बहिन ने सभी को आशीर्वाद देते हुए कहा की साधना पवित्रता अनुशासन से हमें अपना जीवन श्रेष्ठ बनाते हुए आप पूरे विश्व में नैतिकता का संदेश देंगी। हल्द्वानी सेंटर की संचालिका दीपा बहिन ने सभी बहनों को ईश्वरीय शक्ति से जुड़ने की बधाई देते हुए सभी को उपहार देकर स्वागत किया। संस्थान से जुड़ी समाजसेवी विद्या महतोलिया ने अपनी विशिष्ट सेवा देते हुए ब्रह्मभोज कराया गया।
कार्यक्रम में खेल खेल में योग कराया गया। ब्रह्मकुमारी भावना जोशी, गोविंद बिष्ट, कमला जोशी, जानकी नयाल, भाई जीतेन गुर्रानी, भुवन जोशी, महेश जोशी सहित सैकड़ों भाई बहिनों ने राजयोग से जुड़कर जीवन में पवित्रता लाने का संकल्प लिया। ब्रह्मकुमारी योग भट्टी में रामनगर, बरेली रामपुर से आयी बहनें शामिल हुई।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440