समाचार सच, हल्द्वानी। सरिया खरीदने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उन्हें बिना आईडी सिम उपलब्ध कराने वाले दो अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों को संबंधित धाराओं में कार्यवाही कर जेल भेज दिया है। अम्बा विहार में अम्बा ट्रैडर्स नाम से दुकान चलाने वाले हयात सिंह बोरा से बीती 25 दिसम्बर को सरिया खरीदने के नाम पर 1.21 लाख की धोखाधड़ी कर ली गई थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इसके लिए पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो आरोपी हत्थे चढ़ गये। मामले में जानकारी देते हुए एसपी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 35 सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। जांच में सरिया डलवाने वाला प्लाट प्रवीण कुमार जायसवाल उर्फ कुलदीप पुत्र शिव राम जयसवाल व जय प्रकाश प्रजापति पुत्र उदन प्रजापति हाल निवासी जीतपुर नेगी, रामपुर रोड व मूल निवासी ग्राम मूरसैन थाना अजीतनगर जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश के नाम होना पाया गया। साथ ही फुटेज में सरिया उक्त स्थान से जीतपुर नेगी में रखवाना कैद मिला। इस आधार पर जांच आगे बढ़ाई गई तो दोनों अभियुक्त गिरफ्त में आ गए। एसपी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त मोबाइल सिम दोनों आरोपियों ने बिना आईडी के खरीदी थी। उक्त सिम कार्ड जजफार्म निवासी हरि सिंह बिष्ट ने आईडिया शोरूम में कार्यरत मुखानी निवासी विकास नामक युवक से पांच हजार में खरीदे थे। इस आधार पर इन दोनों को भी वांछित कर लिया गया है। पुलिस दोनों की गिरफ्तारी को दबिश दे रही है। उन्होंने बताया कि पकड़े गये दोनों आरोपी पूर्व में भी जयंती ट्रैडर्स में इस प्रकार की धोखाधड़ी कर चुके हैं। लेकिन दोनों पक्षों में उस दौरान समझौता होने के चलते कानूनी कार्यवाही नहीं हो पाई। जिसके चलते अब दोनों ने इस वारदात को अंजाम दिया और पकड़े गये। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
सफलता प्राप्त करने वाली टीम में मुखानी थानाध्यक्ष सुशील कुमार, आरटीओ चौकी प्रभारी निर्मल लटवाल, एसआई नीरज बल्दिया, कांस्टेबल नरेंद्र राणा, वीरेंद्र सिंह रावत शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440