उत्तराखण्ड में होली के दिन गंगा में नहाते समय बीटेक के दो छात्र डूबे, हुई मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून/ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र से होली के दिन दो दुखद घटनायें सामने आ रही है। जिसमें बीटेक के दो छात्रों के डूबने से मौत हो गयी है। दोनों देहरादून के एक शिक्षण संस्थान के छात्र थे और होली के दिन नहाने को शिवपुरी नमामि गंगे घाट पर आये थे। इधर इस सूचना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें -   जमरानी बांध पर तेज हुआ काम, 2026 तक टनल–डैम तैयार करने के निर्देश

प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के कोलकाता का रहने वाला 22 वर्षीय आदित्य राज तथा उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के रहना वाला 22 उत्कर्ष दोनों अपने दोस्तों के साथ होली पर ऋषिकेश घूमने आए थे। दोनों देहरादून डीआईटी से बीटेक कर रहे हैं। बुधवार को सभी दोस्त शिवपुरी में नमामि गंगे घाट पर नहा रहे थे, तभी मस्ती करते हुए आदित्य राज और उत्कर्ष दोनों काफी आगे तक चले गए और तेज बहाव के कारण वहां गहरे पानी में डूब गए। चीख पुकार सुन कर आसपास मौजूद लोगों उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने देर शाम तक नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन, उन दोनों का कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। इस सूचना से दोनों परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें -   RTI के दुरुपयोग पर डीएम का बड़ा एक्शन, अपने ही दफ्तर से सूचना मांगना पड़ा महंगा

Two B.Tech students drowned while taking a bath in the Ganges on the day of Holi in Uttarakhand, died

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440