वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति की कार्यकलापों के संचालन को दो समितियों का हुआ गठन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति की रविवार को आयोजित बैठक में समिति की कार्यकलापों के संचालन को दो समितियों का गठन किया गया। इस कार्यान्वयन समिति के गठन में त्वरित कार्यवाही टीम और कार्यक्रम क्रियान्वन टीमें बनाई गई। बैठक में इसके साथ ही अन्य कई प्रस्ताव भी पारित हुए।

बैठक में पदाधिकारियों ने संगठन के विस्तार पर चचा की। जिसमें तय किया गया कि कार्यकारिणी के सभी सदस्य प्रतिवर्ष कम से कम दो नए सदस्य समिति में सम्मिलित करेंगे। इसके साथ ही कार्यान्वयन समिति का गठन किया गया। इस समिति के कार्यकलापों का संचालन हेतु दो समितियों बनाई गई। जिसमें पहली त्वरित कार्यवाही टीम जिसकी जिम्मेदारी समिति द्वारा विभिन्न विभागों को प्रेषित किए पत्रों पर अग्रिम कार्यवाही कराने की होगी। टीम में दया किशन बलूल्टिया, दिनेश चंद्र पंतोला, विपिन चंद्र बिष्ट एवं आनंद सिंह भाकुनी शामिल है। साथ ही इसका नेतृत्व संगठन के संबंधित तिथि को उपलब्ध पदाधिकारी करेंगे। जबकि दूसरी कार्यक्रम क्रियान्वन टीम जिसका कार्य समिति के इच्छुक सदस्यों को विभिन्न स्थानों का पर्यटन व मनोरंजन के कार्यक्रम नियोजित कराना होगा। इस समिति में मोहन चंद्र बुड़लाकोटी, पदमा दत्त पांडे, श्रीमती भगवती बिष्ट तथा श्रीमती नीरू धवन को शामिल लिया गया है।

यह भी पढ़ें -   महाशिवरात्रि 2026: 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर बन रहा है भद्रा का साया

बैठक में निर्णय लिया गया कि धरोहर संस्था एवं संगठन द्वारा संयुक्त रूप से बालाजी बैंकट हॉल कुसुमखेड़ा में पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसमें समिति के सभी सदस्य भागीदारी होगी। बैठक में समिति के व्हाट्सएप ग्रुप में पूर्व में ही किसी भी तरह का राजनीतिक संदेश ना भेजने हेतु निवेदन किया गया था। इस निर्देश का भविष्य में अनुपालन सुनिश्चित किये जाने की बात कही गई। बैठक में दमुवाँढूगा के वन चौकी के पास बरसाती नाले से ग्राम बिठोरिया नंबर 1 गैर वैशाली क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों में बारिशों के दिनों में बाढ़ व जल भराव की स्थिति बन रही है। जिस कारण वहां के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिस पदाधिकारियों कहा कि शीघ्र इस संबंध में प्रशासन को पत्र लिखा जायेगा और जरूरत पड़ी तो संगठन आंदोलन भी करेंगा।

यह भी पढ़ें -   महाशिवरात्रि 2025: शिवरात्रि पर भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए अर्पित करें ये चीजें, होगी मानोकामना पूरी

बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष भुवन भास्कर पांडे तथा संचालन महामंत्री डी.के पांडे ने किया। बैठक में मुख्य रूप से इंद्र सिंह निगल्टिया, श्रीमती भगवती बिष्ट, दया कृष्ण पतं, प्रताप सिंह जन्तवाल, विष्णु सिंह रावत, दया किशन बल्यूटिया, पदमा दत्त पांडे, विपिन चंद्र बिष्ट, आनंद सिंह भाकुनी, दिनेश चंद्र पंतोला, मोहन चंद्र बुड़ला कोटी, भैरव दत्त जोशी, मोहन सिंह जन्तवाल, श्रीकांत खंडेलवाल, एच.पी. जोसेफ, श्रीमती नीरू धवन आदि सभी कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440