विज़्डम पब्लिक स्कूल में सम्पन्न हुआ दो दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी डेस्क। हिन्दुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स उत्तराखण्ड के तत्वावधान में विज़्डम पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी में दो दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रशिक्षक वैभव गौड़ ने प्रतिभागियों को प्राथमिक उपचार, टेंट निर्माण, स्ट्रेचर निर्माण एवं उसके उपयोग सहित समूह में समन्वय के साथ कार्य करने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रबन्ध निदेशक आर.एस. पोखरिया, प्रधानाचार्य त्रिवेणी चन्द्र कबडवाल तथा उपप्रधानाचार्य नीता पांडे ने विद्यार्थियों को अनुशासन, नियमितता और एकता की भावना को जीवन में अपनाकर लक्ष्य प्राप्ति की प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम की सफलता में कपिल सिंह बिष्ट, अमित राणा और महेन्द्र मेहरा का विशेष योगदान रहा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440