उत्तराखंड में यहां दो अलग-अलग दर्दनाक सड़क हादसों में दो की मौत, 6 लोग घायल

खबर शेयर करें

(Two killed in painful road accidents)

समाचार सच, बागेश्वर/हरिद्वार। उत्तराखंड में दो अलग-अलग दर्दनाक हादसों (traumatic accidents) की खबर सामने आयी है। दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि 6 लोग गंभीर घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि बागेश्वर (Bageshwar) जिले के गरुड़ तहसील अंतर्गत राजस्व क्षेत्र पिंगलो भकुनाधार में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई (Deep trench) में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हरिद्वार (Haridwar) में आईटीआई के पास एक बाइक व दो स्कूटी में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में 6 लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें -   स्किन में होली के रंगों को छुड़ाने के लिए अपनायें यह घरेलू नुस्खे, है सबसे असरदार

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पहला मामला बागेश्वर के गरोठ तहसील का है। यहां राजस्व पुलिस क्षेत्र पिंगलो में एक अल्टो कार संख्या यूके 011 टीए-2202 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान बलवीर सिंह (32) पुत्र हरिमोहन सिंह निवासी ग्राम छतियानी तोक , मंगलनाथ (42) पुत्र रामनाथ निवासी भकुनाधार पिंगलो के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -   रुड़की में दर्दनाक सड़क हादसा, होली की खुशियां बदली मातम में, बुझा घर का चिराग

दूसरा मामला हरिद्वार का है। यहां कनखल थाना क्षेत्र में रविवार रात बूढ़ी माता चौराहे के पास स्थित आईटीआई के बाहर तेज गति से आ रही बाइक सामने से आ रही दो स्कूटी से टकरा गई। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के जहां परखच्चे उड़ गए। हादसे में जहां एक दंपति भी गंभीर रूप से घायल हो गई है। वहीं तीन अन्य लड़कों के भी चोटें आई हैं। घायलों का उपचार किया जा रहा है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440