समाचार सच, हरिद्वार। ऊधमसिंह नगर जिले के जसपुर से हरिद्वार के कलियर शरीफ दरगाह आए दो लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक उक्त दोनों ने दरगाह से वापसी के लिये ऑटो रिक्शा का किया था, रास्ते में एक अनियंत्रित कार से ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों की जान चली गयी। इधर सूचना पर मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ ह
प्राप्त जानकारी के अनुसार जसपुर से दो युवक अपने साथियों के साथ कलियर शरीफ दरगाह आए थे। बताया जा रहा है कि दोनों कलियर से दरगाह कर स्टेशन के लिए टेंपो में सवार होकर लौट रहे थे। रास्ते में पीछे से तेज गति से आ रही है एक कार ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 20 वषीय आजम पुत्र शमशाद हुसैन निवासी ईदगाह रोड, जसपुर तथा 26 वर्षीय आरिफ उर्फ सोनू पुत्र शरीफ अहमद धर्मकांटा जसपुर की दर्दनाक मौत हो गयी। बताया गया कि मृतक आरिफ उर्फ़ सोनू शादीशुदा था, जबकि गोसे आज़म अविवाहित था। रुड़की पुलिस ने दोनों शवों को पंचनामा भर कर पीएम को भेज दिया। एक ओर जहां दोनों युवकों की मौत से उनके परिवारों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं नगर व आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
Two people who came to Kaliyar Sharif Dargah from Jaspur died in a road accident.


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440