आंतकियों से मुठभेड़ में देवभूमि के दो लाल शहीद

खबर शेयर करें

समाचार सच, पिथौरागढ़/देहरादून। कोरोना बीमारी के दौरान पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जहां दुनिया कोरोना बीमारी से जूझ रहीं है, वहीं पाकिस्तान सीमा पर नापाक हरकत करने से बाज नहीं आ रहा है। एक फिर पकिस्तान ने अपनी कायराना हरकत दोहराते कश्मीर के उड़ी बारमुला में शुक्रवार को सैन्य ठिकानों पर गोलाबारी की, जिसमें पिथौरागढ़ के नापड़ के हवलदार गोकर्ण सिंह और गंगोलीहाट के नाली गांव के नायक शंकर सिंह महरा शहीद हो गये। दोनों जवान कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात थे।

सैन्य अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने शुक्रवार को दिन में करीब साढ़े तीन बजे भारतीय सैन्य और नागरिक ठिकानों में गोलीबारी की, जिसमें चार जवान घायल हो गए थे। कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात नापड़ के गोकर्ण सिंह चुफाल 40 और गंगोलीहाट के शंकर सिंह महरा 30 ने आतंकियों का मुंहतोड़ जवाब दिया, लेकिन हमले में घायल हो जाने के बाद इन्हें सेना अस्पताल में उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। दोनों जवानों के शहादत के समाचार से पिथौरागढ़ जिले में शोक है। वहीं शहादत के समाचार मिलने के बाद से ही शहीद जाबाजों के घरों में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रविवार तक सेना द्वारा दोनों शहीदों के पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचाये जाने की सूचना है।

यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

शहीद गोकर्ण सिंह 19 कुमाऊं में जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में तैनात थे। शहीद जवान की दो बच्चे हैं। उनका 17 वर्ष का लड़का और 15 वर्ष की बेटी है। शहीद का परिवार वर्तमान में बरेली में किराए पर रहता है। बच्चों की पढ़ाई के लिए परिवार बरेली में रह रहा था। इधर पिथौरागढ़ के डीएम डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे का कहना है कि दोनों जवानों के उड़ी बरामुला में शहीद होने की जानकारी है। पार्थिव शरीर रविवार में दिन में 11 बजे बरेली पहुंचेंगा। तद्पश्चात वहां से उन्हें पिथौरागढ़ लाया जायेगा।

यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जताया शोक
देहरादून।
सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पिथौरागढ़ 21 कुमाऊं रेजीमेंट के हवलदार गोकर्ण सिंह और नायक शंकर सिंह की शहादत को नमन किया है। उन्होंने कहा कि एक और हमें अपने जवानों की शहादत पर गर्व है और उन्हें खोने का दुख भी है। ईश्वर उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करें। सीएम ने जवानों की शहादत को नमन करते हुए कहा कि राज्य सरकार शहीदों के परिजनों को हर संभव सहायता की जायेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440