समाचार सच, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के दो प्रतिष्ठित स्कूलों कृ चाणक्यपुरी स्थित नेवी स्कूल और द्वारका के सीआरपीएफ स्कूल कृ को शनिवार सुबह ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी दी गई। धमकी की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर स्कूल परिसरों की सघन जांच की, हालांकि अब तक किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई है।


पुलिस के अनुसार, यह धमकी एक अनाम मेल के जरिए दी गई थी। दोनों स्कूलों में छात्र उस समय मौजूद नहीं थे, जिससे कोई अफरा-तफरी नहीं मची। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल प्रशासन ने एहतियातन परिसर को खाली करवा दिया और छात्रों को घर भेज दिया गया।
गौरतलब है कि इससे पहले भी दिल्ली के विभिन्न स्कूलों को इसी प्रकार की धमकियां मिल चुकी हैं। बीते वर्ष भी कई बार मेल के जरिये बम की झूठी सूचना देकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई थी। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल के सहयोग से ईमेल की ट्रैकिंग और स्रोत का पता लगाने में जुटी है।
फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और स्कूलों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440