समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल जनपद में चलाये जा रहे शराब तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश किया।
मंडी चौकी पुलिस के अनुसार पुलिस टीम जब गश्त कर रही थी इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि हाथीखाल रेलवे क्रॉसिंग के समीप अवैध शराब की बेची जा रही है पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उक्त स्थान पहुंची तो वहां दो युवक संदिग्धावस्था में खड़े दिखाई दिये। पूछताछ करने पर वह हड़बड़ा गये शक होने पर पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से ढाई पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई। पकड़े गये तस्करों ने अपने नाम सुरेश चन्द्र पाण्डे पुत्र गोविन्द पाण्डे निवासी गोरापड़ाव चौराहा बरेली रोड व महेन्द्र सिंह पुत्र स्व. चन्दन सिंह निवासी धौलाखेड़ा नई कॉलोनी बताया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम में एसआई विजय पाल सिंह, कांस्टेबल वीरेन्द्र सिंह, अरुण, अर्जुन सिंह शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440