समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान काठगोदाम पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने यूएस नगर जिले के दो नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक बरामद की गयी है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना पर काठगोदाम थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने नैनीताल रोड में चैकिंग अभियान चलाया। इस बीच कार संख्या यूके 06एसी-6147 को रोका गया तो उसमें सवार दो लोगों के पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई। इस पर दोनों को दबोच लिया गया। मामले में जानकारी देते हुए सीओ शांतनु पाराशर ने बताया कि पकड़े गये तस्कर राजकरन कम्बोज पुत्र जगीर सिंह निवासी गदरपुर के कब्जे से 64.75 ग्राम व उसके साथी बाबू राम पुत्र दलपत सिंह निवासी गदरपुर के कब्जे से 4.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
किच्छा से लाई जा रही स्मैक की यहां होनी थी सप्लाई
पूछताछ में पकड़े गये तस्करों ने बताया कि वह उक्त स्मैक किच्छा से लेकर आ रहे हैं और हल्द्वानी महानगर में उसकी सप्लाई देने आये थे। पुलिस ने पकड़े गये तस्करों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।
सफलता प्राप्त करने वाली टीम
एसओ काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा, एसआई प्रकाश चन्द्र, हरीश आर्या, एसओजी के हेडकांस्टेबल दीपक अरोड़ा, कांस्टेबल भानू प्रताप, कुंदन कठायत, विरेंद्र चौहान, एजाज अहमद, नीरज शर्मा, चंदन नेगी, जितेंद्र कुमार।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440